News Vox India
नेशनल

भाजपा कर रहीं है समाज को बांटने का काम : शमीम खाँ सुल्तानी

बरेली। सपा  राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पूरे प्रदेश में पीडीए चर्चा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में महानगर सपा अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी की अध्यक्षता में शहर विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर संख्या – 45 सुरेश शर्मा नगर /जोगी नवादा तथा कैंट विधानसभा के सेक्टर संख्या – 20 शान्ति बिहार में पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया।जोगी नवादा में महानगर सचिव युधिष्ठिर पाल सिंह उर्फ़ बाबा मियाँ द्वारा पीडीए पंचायत व खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ तथा शान्ति बिहार में महानगर सचिव एवं सेक्टर प्रभारी संजय वर्मा एड. द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Advertisement

 

 

जोगी नवादा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार* की उपस्थिति रही।भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले जोगी नवादा और शान्ति बिहार इलाके में रविवार को सपा की ओर से पीडीए पंचायत कीं गईं जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि भाजपा वोट लेते समय आपको हिंदू बना देती और कुर्सी पर बैठने के पश्चात आपको जातियों में बाँटने का काम करती है।

 

 

चुनाव के चुनाव अपना चेहरा दिखाने वाले भाजपा नेता आपको केवल वोट देनें की मशीन समझते हैं उनको इससे मतलब नहीं है कि आपके बच्चें अच्छी शिक्षा प्राप्त करें, उन्हें इससे कोई सरोकार नहीं है कि आपको अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलें आपका बेहतर इलाज़ हो, यह केवल आपको हिंदू – मुस्लिम के झगड़े में उलझायेंगे और आपकी धार्मिक भावनाएं भड़काकर आपका वोट लेकर सत्ता पर काबिज होकर आप पर ही जुल्म करेंगे।

 

इसलिए अब आप सब जागरूक होकर सपा को मजबूत कीजिये क्योंकि अखिलेश यादव ही आपको रोजी और रोजगार की तरफ़ ले जा सकते हैं और प्रदेश में विकास की गंगा बहा सकते हैं। भाजपा केवल हिंदू – मुस्लिम कर हमें आपस में बांटना चाहती है। पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार* ने पीडीए पंचायत को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा आरक्षण विरोधी है वह संविधान विरोधी है इनके नेता नहीं चाहते कि दलित, पिछड़े और गरीबों को उनका हक़ नहीं देना चाहते वह नहीं चाहते कि हमारे बच्चें पढ़े और आगे बढ़ेँ।

 

उन्होंने कहा अगर अपने बच्चों का भविष्य सुधारना है, अगर अपने बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा मिले तो अखिलेश यादव को सत्ता सौंपनी होगी।पीडीए पंचायत में पहुँचीं पूर्व मेयर और कैंट विधानसभा प्रत्याशी रहीं सुप्रिया ऐरन ने कहा देश में चल रही भाजपा सरकार हिंदू – मुसलमान, अगड़े -पिछड़े में विवाद पैदा कर सत्ता में बैठें हैं। इन लोगों की मंशा केवल राज करने की हैं आर. एस. एस की विचारधारा दूषित हैं इनकी विचारधारा किसानों, नौजवानों के खिलाफ हैं, इनकी विचारधारा गरीबों, पिछड़ो और दलितों के खिलाफ हैं। इनके राज में पिछड़ो और दलितों के बच्चों की स्कॉलरशिप बंद कर दीं गई, नौकरियाँ किसी को मिल नहीं रहीं हैं।

 

 

शहर विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे राजेश अग्रवाल ने लोधी समाज के लोगों से कहा, भाजपा के लोग वोट लेकर अपनी सरकार तो बना लेते हैं लेकिन आप किस हाल में हैं, यह पूछने कभी नहीं आएंगे। इसलिए मतलबी लोगों से रिश्ता समाप्त करिए और अपना भला चाहने वाले अखिलेश यादव के हाथ मजबूत करिए।

*कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनकर* ने कहा भाजपा पीडीए समाज के लोगों को प्रभुत्ववादी लोगों का गुलाम बनाना चाहती है यह लोग आपको कलम और किताबों से दूर रखना चाहते हैं और अखिलेश यादव आपको अच्छी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं और रोजगार देना चाहतें हैं इसके लिए हमें एकजुटता दिखाते हुए अखिलेश यादव को मजबूत करना होगा। आपको संविधान बचाना हैं अपना हक़ बचाना है तो सपा की सरकार लाना होगी।
*अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजीनियर अनीस अहमद* ने कहा भाजपा ने 2014 में ऐसा माहौल बनाया कि आप लोग हमें सत्ता में लाइये तो हम देश से मुसलमानों को भगा देंगें और सरकार बना लीं और देश में नफरत का माहौल खड़ा कर दिया अब इन लोगों की नज़र बाबा साहब के संविधान पर लगी है वह इसे बदल कर आर. एस.एस द्वारा बनाया कानून देश पर थोपना चाहतें हैं।
लेकिन अब पीडीए के लोग जागरूक हो गए हैं अब हम सब वोट की ताकत के बल पर इनसे अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार लाकर अपना हित सुरक्षित करेंगे।

*प्रदेश प्रवक्ता मों. साज़िद* ने कहा कि भाजपा तानाशाही कर देश की गंगा-जमुनी तहजीब खत्म करना चाहती है। आप लोग अपनी तरक्की के लिए समाजवादी पार्टी को चुनिए वही आपके हकों की लड़ाई लड़ रही है। पीडीए समाज की स्थिति दयनीय है। उनके पास रोजी और रोजगार के संसाधन नहीं है। जोगी नवादा, कालीबाड़ी और सनईया जैसे पिछड़े इलाकों में रह रहे पिछड़े, दलित समाज के लोगों के घरों को चलाना मुश्किल हो गया है, महंगाई की मार से जनता त्रस्त हो चुकी नौजवानों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और भाजपा की मंशा रोजगार देनें की है भी नहीं, यह लोग युवाओं को धर्म का नशा सुंघा कर आपस में लड़ानें का काम कर रहें हैं यह लोग युवाओं को गुमराह कर रहें हैं।

*पीडीए पंचायत* कार्यक्रमों का संचालन महानगर महासचिव पंडित दीपक शर्मा ने किया।

*पीडीए पंचायत में* पूर्व महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद, पूर्व एम. एल. सी प्रत्याशी शिव प्रताप यादव, प्रमोद बिष्ट, उपाध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष एवं शहर विधानसभा प्रभारी शेर सिंह गंगवार, उपाध्यक्ष समर्थ मिश्रा, उपाध्यक्ष गोविंद सैनी, उपाध्यक्ष राजेश मौर्या, उपाध्यक्ष राम प्रकाश यादव, उपाध्यक्ष अनुज गंगवार, पार्षद दल नेता गौरव सक्सेना, डॉक्टर अनीस बेग, कैंट विधानसभा अध्यक्ष रोहित राजपूत, पार्षद मों. आरिफ़ कुरैशी,अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहरुख़ अंसारी व राष्ट्रीय सचिव ज़ेनब फातिमा, महिला सभा जिलाध्यक्ष स्मिता यादव व महासचिव डॉ. दीक्षा सक्सेना, राजेश्वरी यादव,सचिव नाजिम कुरैशी, हैप्पी यादव, रमीज़ हाशमी, दीपक वाल्मीकि, अहमद खान टीटू, बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव रणवीर जाटव व प्रदेश सचिव जितेंद्र मुंडे, राम सेवक प्रजापति, शिवम प्रजापति, छात्र सभा जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा, सय्यद फरहान अली, बाबा साहब वाहिनी जिलाध्यक्ष ब्रजेश आज़ाद, अनुसूचित जाति एवं जन जाति प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष सुनील सागर, अनुज प्रताप सिंह, अमरीश यादव, जावेद गद्दी, हिमांशू सोनकर, महेन्द्र बिक्रम, अनुज मौर्या, संदीप मौर्या, सुरजीत सिंह, राहुल ग्वाल, युधिष्ठिर पाल सिंह, मनसुख लोधी, शांति प्रसाद लोधी, अंकित लोधी, सीताराम रघुवंशी, कुंदन लोधी, बनवारी लोधी, जावेद गद्दी, नौशे खान, पूर्व पार्षद उस्मान अल्वी व मुशर्रफ अंसारी, प्रवीण गंगवार टीटू, नवीन कश्यप आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

पंडित दीपक शर्मा
महानगर महासचिव सपा, बरेली.

Related posts

गुप्त नवरात्रि में आज माता महागौरी के साथ करें भगवान सूर्य की  पूजा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

फिल्मी घटना : कैंट में पड़ोसी पर गंदा पानी फेंकने के मामले में चार पर मुकदमा,

newsvoxindia

Exclusive : नसीब से बची नसीब की जान। वनकर्मियों की मेहनत से मिला जीवनदान।

newsvoxindia

Leave a Comment