यूपी के बरेली जिले में सियासी पारा अपने उफान पर है | यहां आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिकायतों का दौर शुरू हो चुका है | इसी क्रम में आंवला क्षेत्र से BJP सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखकर अपर आयुक्त अरुण कुमार को बरेली जिले से हटाने को लिखा है | सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में बताया है कि अपर आयुक्त प्रशासन अरुण कुमार को फरवरी 2019 में तैनात किया गया था| इस तरह आयुक्त अरुण कुमार को फरवरी 2022 को जिले मे तीन वर्ष होने जा रहे है। वही सांसद ने अपने पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि अरुण कुमार बरेली जिले मे 30 जुलाई 2013 से 25 जून 2016 मे भी तैनाती रहे है। इस तरह बरेली जनपद मे अरुण कुमार का कार्यकाल 6 वर्ष का चुका है। ऐसे में आयुक्त अरुण कुमार के तैनात रहते चुनाव निष्पक्षता संभव नही है। उन्हें तत्काल हटाया जाए |
बता दे कि जिले में इस बात आशंका बढ़ गई कि जिले में शिकायतों का दौर अभी और चलेगा , जिसके चलते कई अधिकारी को जिले से बाहर जाना पड़ेगा | फिलहाल शिकायत का कोई भी नतीजा निकले ,अपर आयुक्तप्रशासन अरुण कुमार व्यवहार कुशल अधिकारी जाने जाते है |