बहेड़ी। मिशन शक्ति योजना के तहत शिखा व अन्य महिलाओं को एक दिन का सीओ बनाया गया । इस दौरान शिखा ने फरियादियों की शिकायत को सुना और उन्हें तय समय में दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियीं को शिकायत दूर करने के निर्देश दिए।सीओ अरुण कुमार सिंह ने मिशन शक्ति के तहत छात्रा को एक दिन का सीओ बनाया। एशियन ला कॉलेज की छात्राओं ने सीओ के दफ्तर में बैठ लोगों की समस्याएं सुन उनका निस्तारण किया। इस मौके पर एशियन ला कॉलेज के अतहर खान,शहवाज,उवैस,महेन्द्र पाल गंगवार,पुष्पा देवी,शेखर,फरमान, अबसार आदि मौजूद रहे।