News Vox India
नेशनलमनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़स्पेशल स्टोरी

बरेली पुलिस ने पकड़ा सास ,ससुर -दामाद का चोरी गैंग , पुलिस आरोपी भेजे जेल

बरेली । कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस ने ऐसा एक गैंग पकड़ा है जिसमें सास ससुर दामाद मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे । दरसल इन चोरों ने 27 नवंबर को रजिस्ट्री ऑफिस के पास  खड़ी प्रोपेर्टी डीलर की एक्सयूवी कार से अज्ञात चोरों ने 25 लाख का कैश चुरा लिया था ।जब पुलिस ने मामले की जांच की  तो आज पुलिस ने कार से कैश चोरी करने वाले सास ,ससुर , दामाद को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की रकम बरामद कर ली। जानकारी के मुताबिक इज्जतनगर थाना क्षेत्र के तुलाशेरपुर निवासी राहुल भटनागर के कार में रखे   25 लाख रुपए की चोरी हो गए थे ।
जिसका पुलिस ने आज खुलासा किया । पुलिस ने चोरी किए गए 25 लाख रुपए में से चोरी के 19  लाख 82 हजार 500 रुपए और घटना में प्रयुक्त स्कूटी तथा एक 315 बोर के नाजायज तमंचे सहित तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया ,जिसमें एक महिला चोर भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक घटना वाले दिन राहुल भटनागर  कोतवाली थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस पर एक रजिस्ट्री में गवाही करने आए थे और उन्होंने अपनी एक्सयूवी कार रजिस्ट्री ऑफिस के निकट ही खड़ी कर दी थी। उनकी कार में 25 लाख रुपए रखे हुए थे। इसी दौरान  राहुल भटनागर गवाही करने के बाद लौट तो उन्होंने  देखा कि उनकी कार में रखे 25 लाख रुपए गायब थे।
पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घटना के खुलासे के लिए एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। संयुक्त टीम ने सुरागकसी के माध्यम से जेल के पीछे माल गोदाम रोड से 3 चोरों को गिरफ्तार किया , जिसमें फहीम खां पुत्र रफीक खां उसकी पत्नी नसीम फातिमा निवासी हजियापुर चुंगी थाना बारादरी तथा उसके दामाद शाह नूर पुत्र नवाब अली निवासी लोधी टोला थाना बारादरी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चोरी के 25 लख रुपए में से 19 लाख 82 हजार 500 रुपए तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी और एक नाजायज 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है।
पूछताछ करने पर शातिर चोर फहीम खां ने बताया कि वह ऐसी जगह घटनाओं को अंजाम देते है  जहां पर लोग पैसे लेकर आते जाते हैं , रेकी करते थे और जब उन्हें पता चलता था कि लोग कार में या स्कूटी में या फिर मोटरसाइकिल इत्यादि में पैसे रखकर लोग इधर-उधर हो गए हैं तो रखे हुए रुपयों की चोरी करके फरार हो जाते थे। कोतवाली पुलिस ने तीनों शातिर चोरों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Related posts

बंदूक से धुंआ निकलने वाले बयान पर बुरे फंसे विधायक शहजिल , मुकदमा दर्ज 

newsvoxindia

महिला अधिवक्ता ने ssp दफ्तर में आत्मदाह का किया प्रयास

newsvoxindia

पुराने मकान की जर्जर छत गिरने से पांच की मौत , कई घायल 

newsvoxindia

Leave a Comment