बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जबकि बदमाशो के दो साथी भागने में सफल रहे । पुलिस का आरोप है कि वाहन चैकिंग के दौरान पांच बदमाशों ने पहले पुलिस पर डंडे से हमला किया। इसके बाद वे मौके से भाग निकले। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लग गई।
पुलिस ने दोनों बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।दोनों आरोपी लूट और चोरी की कई वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य अपराधों की जानकारी जुटा रही है। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि इज्जतनगर पुलिस ने वाहन चेकिंग का अभियान चला रही थी तभी पांच बदमाशों ने पुलिस टीम पर डंडे से हमला कर दिया और भाग गए ।
जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो पुलिस पर फायरिंग कर दी , जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई दूसरे बदमाश ने सरेंडर कर दिया। इसके बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।