News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

बरेली पुलिस ने लूट के आरोपी बदमाशों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार , एक पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल।

बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जबकि बदमाशो के दो साथी भागने में सफल रहे । पुलिस का आरोप है कि वाहन चैकिंग के दौरान पांच बदमाशों ने पहले पुलिस पर डंडे से हमला किया। इसके बाद वे मौके से भाग निकले। पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की। इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लग गई।

Advertisement

 

 

 

पुलिस ने दोनों बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।दोनों आरोपी लूट और चोरी की कई वारदातों में शामिल रहे हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य अपराधों की जानकारी जुटा रही है। सीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि इज्जतनगर पुलिस ने वाहन चेकिंग का अभियान चला रही थी तभी पांच बदमाशों ने पुलिस टीम पर डंडे से हमला कर दिया और भाग गए ।

 

 

जब पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की तो पुलिस पर फायरिंग कर दी , जब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई दूसरे बदमाश ने सरेंडर कर दिया। इसके बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

Related posts

कंगना रनौत ने फिल्मफेयर पुरस्कारों पर मुकदमा दायर किया,यह है वजह ,

newsvoxindia

कोतवाली पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ , 5 गिरफ्तार

newsvoxindia

मीरगंज पुलिस के रडार पर आये बहेड़ी के कई कबाड़ी , पूर्व में एक कबाड़ी हो चुकी है गिरफ्तारी 

newsvoxindia

Leave a Comment