News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

Bareilly News: बरेली एयरपोर्ट से 400 ग्राम सोने के साथ दो तस्कर गिरफ्तार , सोना बेचकर मुंबई में होटल खोलने का था प्लान 

 

यूपी  के बरेली एयरपोर्ट से पुलिस ने दो तस्करों को 400 ग्राम सोने के पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है | पकड़े  गए तस्कर दुबई से लाये सोने को मुंबई ले जाने की तैयारी  में थे अचानक डील कैंसिल होने से तस्करों ने फ्लाइट नहीं पकड़ने का फैसला किया था | पुलिस को शक होने पर जब दोनों से पूछताछ और  जुनैद नाम तस्कर की तलाशी ली तो जुनैद के जूते से पुलिस ने 400 ग्राम सोना पाउडर को बरामद किया | इसके बाद इज्जतनगर पुलिस ने मामले की सूचना आयकर विभाग को दी | मौके पर पहुंची तस्कर की पुलिस ने दोनों आरोपियों से बरामद सोना पाउडर को अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया |
जानकारी के मुताबिक रामपुर के टांडा स्थित कस्बा हाजीपुरा  का जुनैद अपने साथी आमिर सुहैल निवासी राहपुरा जिला रामपुर के साथ मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था | विमान में बैठने के बाद आमिर सुहैल ने बताया की उसके पिता की तबियत खबरब हो गई इसलिए वह दोनों अब मुंबई नहीं जायेंगे | यह कहकर वह दोनों तेजी से एयरपोर्ट से बाहर जाने वाले रोड़ पर तेजी से चल दिए | पुलिस को दोनों के व्यवहार पर शक हुआ तो दोनों की तलाशी ली , तलाशी के दौरान जुनैद के एक जुते में 400 ग्राम सोना पाउडर बरामद हुआ | इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया | पुलिस की पूछताछ में  आरोपियों ने स्वीकारा कि कुछ माह पूर्व उनका एक रिश्तेदार सोना पाउडर दुबई से लेकर आया था | उसे मुंबई में रहने वाले अपने एक जानने वाले आसिम तक पहुंचाना था | इसके बिस्किट बनाकर बेचना की योजना थी | एक आरोपी ने पुलिस को यह भी बताया कि वह इस सोने को बेचकर अपना एक होटल मुंबई में खोलना चाहते थे | फिलहाल आयकर टीम के साथ पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है |
एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि बरेली एयरपोर्ट  पर पुलिस ने दो तस्करों को 400 ग्राम सोना पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है | यह पाउडर जुनैद नाम के एक आरोपी के जूते से बरामद हुआ है | दोनों तस्कर फ्लाइट पकड़कर मुंबई जाना चाहते थे | दोनों आरोपी फ्लाइट में बैठे भी थे  लेकिन बाद में यह कहकर उतर गए कि अब वह मुंबई नहीं जायेंगे | पुलिस को दोनों के व्यवहार पर शक हुआ तो दोनों को गिरफ्तार कर लिया | पुलिस ने मामले की सूचना कई एजेंसियों को भी दी बाद में  मौके पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम ने सोना पाउडर को अपने कब्जे में ले लिया | घटना के सम्बन्ध में सम्बंधित विभाग द्वारा कार्रवाही की जा रही है |

Related posts

दरगाह उस्तादे जमन ट्रस्ट की पहल: रोजेदार को सहरी के लिए नहीं होगी परेशानी , बस करना है एक कॉल, जाने यह खबर,

newsvoxindia

बहेड़ी पुलिस ने तीन ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

newsvoxindia

किसान यूनियन ढकिया डैम बनवाने की  मांग को लेकर दिया ज्ञापन 

newsvoxindia

Leave a Comment