News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

बरेली कोतवाली  देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन ,गृह मंत्रालय जारी की रैंक 

बरेली : कोतवाली बरेली को यूपी के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन के रूप में चुना गया है।  बरेली कोतवाली को गृह मंत्रालय ने कई मापदंडो पर खरा उतरने के बाद यह सम्मान दिया है।  जानकारी के मुताबिक प्रत्येक वर्ष गृह मंत्रालय निर्धारित मापदंडो पर खरा उतरने के बाद थानों की रैंक जारी करता है।  इसी कढ़ी  में दिल्ली में आयोजित एक वार्षिक सम्मलेन में थानों की रेंक गृह मंत्री ने जारी की।  इस समोराह के दौरान देश के दस शीर्ष थानों को चुना गया और उनकी रैंक भी जारी की। इसी क्रम में यूपी की बरेली कोतवाली स्टेशन को सर्वोत्तम स्टेशन के रूप में चुना गया।

ब्रिटिश काल में बनी थी कोतवाली 
कोतवाली को ब्रिटिश कालीन में बनाया गया था।  यहां से अंग्रेज अपना शासन चलाया करते थे।  वर्तमान में कोतवाली का अस्तित्व ज़िंदा है। यह बिल्डिंग आज भी अपने पुराने रूप में है। बताया यह भी जाता है कि जब भी इस क्षेत्र में अंग्रेजों के खिलाफ प्रदर्शन हुए तब अंग्रेजों ने इसी कोतवाली में बैठकर भारतीयों पर जुल्म किये। आज भीं  बरेली कोतवाली   शहर की मुख्य कोतवाली के रूम में अपनी पहचान रखती है। इस बिल्डिंग से सटी जगह पर एसपी सिटी का कार्यालय है।

Related posts

मण्डलायुक्त ने  रामगंगा नगर आवासीय योजना के विस्तार के लिए जमीन क्रय करने की दी स्वीकृति ,

newsvoxindia

पुलिस ड्रेस में इंस्टाग्राम रील बनाने वाली महिला आरक्षी को एसएसपी ने किया निलंबित 

newsvoxindia

बरेली की सनसनीखेज घटना :कबाव का स्वाद बिगड़ा तो जिंदगी से हाथ धो बैठा चिकन कारीगर

newsvoxindia

Leave a Comment