बरेली । बार एसोसिएशन ने गाजियाबाद में वकीलों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए जिला जज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में वकीलों ने प्रदर्शनकर महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। इस मौके पर अधिवक्ता समाज ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने बताया कि उन्होंने वकीलों के पर हुए अत्याचारों के विरुद्ध में आज अपना काम भी बंद रखा है।
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार हरित ने ज्ञापन देते हुए कहा कि 29 अक्टूबर को जिला जज कार्यालय गाजियाबाद में न्यायाधीश द्वारा सुनवाई के दौरान अधिवक्ताओं से सुनवाई के दौरान अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया। विरोध करने पर उनके ऊपर लाठी चार्ज किया गया। उनकी मांग है इस मामले में उच्च न्यायालय के जज जिला जज को तुरंत निलंबित करें। उन्होंने यह भी मांग है कि जिला जज के आदेश पर जिन पुलिसकर्मियों द्वारा वकीलों पर बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को तुरंत निलंबित किया जाए। साथ दोषी पुलिस अधिकारियों पर रिपोर्ट दर्ज होने के साथ केस में एसआईटी जांच भी हो।
उनकी यह भी कहा कि घटना में घायल अधिवक्ताओं को मुआवजे के तौर पर 5 लाख की सरकार से तत्काल मदद की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बार काउंसिल ऑफ प्रयागराज द्वारा घटना पर संज्ञान लिया गया है। इस वजह से पूरे प्रदेश में वकीलों ने घटना के विरुद्ध में अपना काम बंद रखा है। यदि घटना के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो अधिवक्ता समाज अग्रिम कार्यवाही के लिए मजबूर होंगे । प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता समाज के लोग कलक्ट्रेट परिसर में लोग मौजूद रहे ।