फतेहगंज पश्चिमी-कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में श्रद्धालुओं लगाई आस्था की डुबकी। कोरोना काल की लंबी जद्दोजहाद के दो साल बाद रामगंगा किनारे गंगास्नान का मेला लगा।इस बजह से श्रद्धालुओं में उत्साह देखने का था।शुक्रवार की सुबह गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के आसपास के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली व मोटर साइकिल तांगे और टूकटूक टैम्पो से भोलापुर शंखापुर व मीरापुर पिथूपुरा के पास गंगा के किनारे सुबह से स्नान के लिए लोगों का तांता लगा । लोगों ने गंगा में स्नान करने के बाद दान किया। मेले में लोगो ने भगत बजबाई और गंगा मैया में प्रसाद चढ़ा अपने और परिवार व देश की खुशहाली की दुआ मांगी। मेले में लोगो ने चाट पकोड़ी और जलेबी का आनन्द लिया बच्चों ने गंगा के मेले में कांकिया की खूब ख़रीददारी की मेले में मिट्टी की मूर्ति की भी खूब दुकानें सजी दिखी।आपको बता दे कि बाढ़ आने के बाद गंगा किनारे कांप होने के बजह से लोगों को गंगा घाट तक पहुंचने में परेशानी की सामना करना पड़ा लेकिन आस्था के सामने कांप बेवस नजर आ रही थी मेले में भीड़ खूब देखने को मिली और मेला शांति पूर्ण तरीके से समाप्त हो गया।भोलापुर पिथूपुरा गंगाघाट पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान ड्यूटी पर मुस्तैद दिखे।थाना प्रभारी ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू ढंग से बहाल करने में खुद लगे रहे।