News Vox India

Bareilly :युवती ने युवकों पर लगाया अपहरण करने का आरोप , पुलिस मामले की जाँच में जुटी

सीबीगंज:- घर से शौच को निकली एक नाबालिग किशोरी को कुछ युवक जबरन  अपहरण कर ले गए। पीड़ित ने शक के आधार पर तीन युवकों के विरुद्ध थाना सीबीगंज पुलिस को तहरीर सौंपी है। मामला थाना सीबीगंज क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित पिता ने बताया कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 24 अक्टूबर को रात करीब 10 बजे शौच को गई थी। लेकिन वापस नहीं लौटी। पीड़ित ने अपने परिजनों के साथ अपनी पुत्री की काफी तलाश की। लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चला। इसी दौरान किसी माध्यम से अगले दिन पीड़ित को गांव के लोकेश रमेश और भानु आदि के बारे में पता लगा कि यह तीनों उसकी पुत्री को जबरन बल प्रयोग कर किसी वाहन के द्वारा अपहरण कर ले गए हैं। अपनी पुत्री के बारे में पता लगते ही पीड़ित थाना सीबीगंज पर पहुंचा और लिखित तहरीर के माध्यम से आरोपियों की शिकायत पुलिस से की। पीड़ित का कहना है कि आरोपी प्रभावशाली लोग हैं और इनके विरुद्ध कोई भी गवाही नहीं देगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment