News Vox India
धर्मनेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

खतने में नाई की लापरवाही से मासूम की गई जान , पुलिस अभियुक्त की तलाश में जुटी

बरेली। फतेहगंज पूर्वी में खतना करने के दौरान एक नाई की लापरवाही के चलते नवजात बच्चे की जिंदगी चली गई।पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक बच्चे का शव खतना हो रहा था तभी नाई की चूक के चलते गलत नस कट गई , जिससे मासूम का ज्यादा खून बह गया और मासूम की मौत हो गई।फतेहगंज पूर्वी के शिवपुरी निवासी रफीक ने बताया कि डेढ़ माह के पौत्र का खतना करने के लिए टिसुआ निवासी नाई कबीर को बुलाया था।खतना करते समय गलत नस कटने की वजह से खून बहने लगा। परिजन उसे फरीदपुर के निजी अस्पताल में लेकर गए, लेकिन खून बहना नहीं रुका और उसकी मौत हो गई।
एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि गलत तरीके से बच्चे की नस काटने के मामले में आरोपी नाई कबीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अंगभंग की वजह से बच्चे की मौत होने की बात बताई जा रही है। पुलिस पहुंची तो परिजन पोस्टमार्टम कराने से इन्कार करते रहे। बाद में वे तैयार हो गए। नाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Related posts

मेरी गर्ल फ्रेंड से करा दो शादी बरना कर दूंगा हत्या , डायल 112 पर धमकी के बाद युवती की हुई थी हत्या !

newsvoxindia

सोने के मुकाबले चांदी हुई मजबूत , यह है आज के भाव। 

newsvoxindia

ए स्पेशल स्टोरी : इस रात की सुबह नहीं , आजादी से आजतक भीख मांगने की प्रथा बदस्तूर जारी,

cradmin

Leave a Comment