बरेली। फतेहगंज पूर्वी में खतना करने के दौरान एक नाई की लापरवाही के चलते नवजात बच्चे की जिंदगी चली गई।पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक बच्चे का शव खतना हो रहा था तभी नाई की चूक के चलते गलत नस कट गई , जिससे मासूम का ज्यादा खून बह गया और मासूम की मौत हो गई।फतेहगंज पूर्वी के शिवपुरी निवासी रफीक ने बताया कि डेढ़ माह के पौत्र का खतना करने के लिए टिसुआ निवासी नाई कबीर को बुलाया था।खतना करते समय गलत नस कटने की वजह से खून बहने लगा। परिजन उसे फरीदपुर के निजी अस्पताल में लेकर गए, लेकिन खून बहना नहीं रुका और उसकी मौत हो गई।
एसपी साउथ मानुष पारीक ने बताया कि गलत तरीके से बच्चे की नस काटने के मामले में आरोपी नाई कबीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अंगभंग की वजह से बच्चे की मौत होने की बात बताई जा रही है। पुलिस पहुंची तो परिजन पोस्टमार्टम कराने से इन्कार करते रहे। बाद में वे तैयार हो गए। नाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।