अटल जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य आयोजित होंगे कई कार्यक्रम , अटल जी से जुड़ी स्मृति साझा करने पर मिलेगा पुरस्कार

SHARE:

बरेली । पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर भाजपा  कुछ खास करने जा रही है । इस कड़ी में पार्टी 31 जनवरी 2025 तक यूपी के सभी जिलों में अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान चलाएगी। इस दौरान अटल जी से जुड़ी स्मृतियों, लेखों और पुस्तकों को एकत्र कर उनसे जुड़े लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

Advertisement

 

अटल विरासत सम्मेलन 15 फरवरी से 15 मार्च तक हर जिले में आयोजित किया जाएगा जिसमें जिले के प्रबुद्ध जन सूचीबद्ध विशिष्ट जन एवं अटल जी के सभी प्रशंसक आमंत्रित किए जाएंगे ।सम्मेलन में अटल जी के साथ कार्य कर चुके वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा अटल जी के व्यक्तित्व कृतित्व पर हमारे जिले में जो भी लेख व पुस्तक लिखी गई है उनके लेखकों को सम्मानित किया जाएगा ।

 

 

श्रद्धेय अटल जी के संकट समितियां की जानकारी का डिजिटल प्रस्तुतीकरण होगा ।सम्मेलन में अटल जी के कार्यकाल में हमारे प्रदेश में उनकी प्रेरणा से शुरू हुई विशेष योजनाओं का विस्तृत प्रशिक्षण किया जाएगा। अटल विरासत सम्मेलन- इस कार्यक्रम के पश्चात 15 फरवरी से 15 मार्च, 2025 की बीच जनपद के हर जिले में अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जिले के प्रबुद्धजन, सूचीबद्ध विशिष्ट जन एवं अटल जी के सभी प्रसंशक आमंत्रित किये जायेंगे।सम्मेलन में अटल जी के साथ कार्य कर चुके वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा।

 

कार्यक्रम में बरेली सांसद छत्रपाल सिंह, विधायक डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा,विधायक एम पी आर्या , महापौर उमेश गौतम, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना,विष्णु शर्मा, बंटी ठाकुर, अंकित महेश्वरी,  सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!