News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

शादी समारोह में पिज्जा बनाने नहीं पहुंचे कारीगर तो दर्ज हो गया मुकदमा

  • बुक पिज्जा कारीगर शादी समारोह में नहीं पहुंचे
    Advertisement
  • कैटर ने दोनों पिज्जा कारीगरों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
  • बारादरी पुलिस मामले की जांच में जुटी

 

 

बरेली । बारादरी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक कैटर ने दो पिज्जा कारीगरों के खिलाफ शादी समारोह में नहीं पहुंचने की शिकायत की है। पीड़ित राजेन्द्र रावत  ने इस मामले में बारादरी  को  तहरीर देकर बताया कि उसने एक शादी समारोह में पिज्जा बनाने के लिए अलखनाथ के कारीगर विशाल शर्मा और सौरभ शर्मा को तय किया था और 50 हजार रुपये भी एडवांस में दिए थे , लेकिन दोनों पिज्जा कारीगर शादी समारोह में पहुंचे ही नहीं , जिस वजह से पार्टी ने उसे 2 लाख रुपये का भुगतान भी नहीं किया और पार्टी ने उसके प्रति नाराजगी भी जताई ।

 

 

पीड़ित ने बारादरी पुलिस से शिकायत करते हुए दोनों पिज्जा कारीगरों पर कार्रवाही की मांग की है और कहा कि इन लोगों की वजह से उसकी आर्थिक हानि के साथ मानहानि हुई है। वही बारादरी पुलिस ने दोनों कारीगरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 के तहत मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

 

बुक पिज्जा कारीगर शादी समारोह में नहीं पहुंचे

कैटर ने दोनों पिज्जा कारीगरों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

बारादरी पुलिस मामले की जांच में जुटी

 

Related posts

ओमवती एजुकेशनल ट्रस्ट ने जरूरतमंदों के लिए लगाया  निशुल्क चिकित्सा कैम्प

newsvoxindia

भाकियू ने किसानो से भारत बंद को सफल बनाने की, की अपील

newsvoxindia

हाईटैक फीचर के साथ हीरो स्प्लेंडर प्लस XTEC भारत में हुई लॉन्च, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कीमत मात्र………

newsvoxindia

Leave a Comment