दैनिक राशिफल ।।9 अगस्त , 2024
आचार्य सत्यम शुक्ला
मेष, आज के दिन आपके कार्य आपके अनुकूल संपन्न होंगे आज का समय आपके लिए वह कार्य करने के लिए उत्तम है जो आप बहुत पहले से सोचे थे।
वृष, आज के दिन आपको धन का अच्छा लाभ होने वाला है बहुत समय से कहीं पर रुका हुआ पैसा भी आपको प्राप्त हो जाएगा कोर्ट कचहरी के मामले भी समाप्त होने वाले हैं।
मिथुन, आज के दिन आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सचेत रहें बच्चों के लिए शिक्षा क्षेत्र में उन्नति होगी वह अच्छा धन का लाभ होने वाला है।
कर्क, आज के दिन आप किसी परेशान व्यक्ति की मदद कर सकते हैं धार्मिक विचार अधिक रहेंगे आपके मन में आज के दिन नया व्यापार शुरू करने के लिए उत्तम समय है।
सिंह, आज के दिन आपका दिन आनंद भरा रहने वाला है जीवनसाथी का भरपूर से मिलने वाला है हर क्षेत्र में विजय प्राप्त करोगे धन का अच्छा योग बन रहा है।
कन्या, आज के दिन आप कोई नया व्यापारशुरू कर सकते हैं स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दी जाती है जीवन साथी के साथ तीर्थ यात्रा पर जा सकते हैं।
तुला, आज के दिन आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा शत्रु सूत आकर आपसे स्नेहा करेंगे लेकिन स्वयं वाणी पर संयम रखें क्रोध पर नियंत्रण रखें अच्छा धन लाभ होगा।
वृश्चिक, आज के दिन किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है वह मुलाकात आपके लिए फायदेमंद साबित होगी अपने परिवार का विशेष ध्यान दें।
धनु, आज के दिन उधार देने से बचे अन्यथा पैसा वापस मिल नहीं पाएगा नुकसान अधिक हो जाएगा नए व्यापार को शुरू करने का प्रयास कर रहे थे उस व्यापार को आप शुरू कर सकते हैं।
मकर, आज का दिन अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें लोगों से फालतू मेंउलझे मत अपनी वाणी पर संयम रखें विवादित कार्यों से दूर रहे हैं।
कुंभ, आज के दिन कोई बहुत पुरानी समस्या समाप्त होने वाली है नया व्यापार योजना तेज शुरू कर सकते हैं अपने मन की बात अपने पार्टनर से व्यक्त कर सकते हैं।
मीन आज के दिन आप अपने बच्चों को अधिक समय दें व्यापार के कार्य हेतु कहीं बाहर जाने का भी योग बन रहा है वह योग आपको लाभ सिद्ध कराएगा।
आज का पंचांग
श्री शुभ संवत्सर2081
साके 1946
श्रावण मास
शुक्ल पक्ष
वर्षा ऋतु
9 अगस्त 2024
दिन शुक्रवार
पंचमी तिथि रात 11:59 तक
राहुकाल प्रातः 10:30 से 12:00 तक
लाभ चौघड़िया प्रातः 7:30 बजे से 9:00 तक
अमृत चौघड़िया 9:00 से 10:30 तक
शुभ चौघड़िया 12:00 से 1:30 तक दोपहर में