बरेली । आंवला में मरम्मत कार्य के लिए रेलवे फाटक संख्या 10 वी 16 और 17 नवंबर को पूर्णतः बंद रहेगा। सीनियर सेक्शन इंजीनियर के द्वारा एसडीएम को लिखित सूचना देकर अवगत कराया गया है। रेलवे सीनियर सेक्शन इंजीनियर चंदौसी के अनुसार रेलवे फाटक संख्या 10 वी जोकि आंवला से अलीगंज मार्ग को जोड़ता है जिस पर रेल पथ का मरम्मत कार्य किया जाएगा, जिसके कारण 16 और 17 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बंद रहेगा। इस रोड पर चलने वाले यात्री वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर फाटक संख्या 9वी से होकर जा सकते हैं जिसकी दूरी लगभग 2 किलोमीटर है।