बरेली : रविवार को भारत पाकिस्तान का मैच पर दुनिया भर के लोगों पर नजर थी। वही बरेली का शराब कारोबारी पाकिस्तान की ड्रेस पहनकर पाकिस्तान टीम को सपोर्ट कर रहा था। मंगलवार को जब शराब कारोबारी के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो गौ रक्षा रक्षा प्रकोष्ठ के जिला मंत्री ने ट्वीट करके जिले के अधिकारियों के साथ सीएम तक शिकायत की गई।
शराब कारोबारी संयम जायसवाल पीलीभीत का रहने वाला है। वह कुछ वर्षो से बरेली के सिविल लाइन क्षेत्र में रहता है।

रविवार को दुबई में हुए भारत पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाक को पांच विकेट से हरा दिया था। इसी बीच संयम के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे थे। संयम पाकिस्तान की टी शर्ट में भारत पाक का झंडा लिए हाथ हुए दिखाई दे रहा है। हालांकि घटना के सम्बन्ध में कुछ ऐसे फोटो भी वायरल हुए है जहां शराब कारोबारी भारतीय झंडे के साथ भी दिखाई दे रहा है। शिकायतकर्ता हिमांशु पटेल का कहना है कि संयम की पाकिस्तान के लगाव होने की जानकारी होना चाहिए। खबर यह भी है कि इंटरनेट पर फोटो वायरल होने के बाद खुफिया एजेंसी भी एक्टिव हो गई है।
एसपी राहुल भाटी ने मीडिया को बताया कि घटना के सम्बन्ध में कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है। शिकायती पत्र मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।