News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहरस्पेशल स्टोरी

तहसील परिसर में चाय पिलाने का वीडियो वायरल होने पर प्रशासन ने दी सफाई

बरेली । बहेड़ी में सोशल मीडिया पर समाधान दिवस के मौके पर मौजूद लोगों को एक किशोर के चाय पिलाने के वीडियो वायरल होने पर प्रशासन द्वारा सफाई दी गई। प्रशासन ने सूचना विभाग द्वारा अपनी भेजी हुई रिलीज में कहा कि सोशल माध्यम से एक वीडियो प्रचारित प्रसारित किया जा रहा है जिसमे यह दिखाने की कोशिश की जा रही है की तहसील सभागार, तहसील बहेड़ी में तहसील दिवस कार्यक्रम के दौरान इस एक बाल श्रमिक की सेवाएं ली जा रही थी।
वज़ प्रकरण के संबंध में सभी को अवगत कराना है , कि प्रेमपाल पुत्र बाबूराम की तहसील परिसर के बाहर चाय की दुकान है, प्रेमपाल पुत्र बाबूराम एक दिव्यांग व्यक्ति हैं जिसका बायां हाथ कार्य करने में सक्षम नहीं है। प्रेमपाल का पुत्र जो कि कक्षा पांच में पढ़ता है अपने स्कूल के बाद अपने पिता की दुकान पर उनके सहयोग के लिए आ जाता है। सोमवार   को आयोजित तहसील दिवस मे तहसील सभागार मे वह बालक अपने दिव़्यांग पिता की सहायता हेतु आया था।
यह प्रकरण किसी भी प्रकार से बालश्रम से संबंधित नहीं है। यह वीडियो भ्रामक है, जिसका बालश्रम से कोई लेना देना नहीं है।वहीं तहसील प्रशासन बहेड़ी किसी भी प्रकार के बालश्रम का समर्थन नहीं करता है तथा प्रशासन दृढ़ संकल्पित होकर बाल श्रम जैसी सामाजिक कुरीतियों को निक्षेपित करने के लिए संपूर्ण निष्ठा के साथ समर्पित है।

Related posts

आज शिव -सिद्धि योग में सावन का तीसरा सोमवार इस विधि से करें पूजा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

प्रशासन की कार्रवाई से नाराज प्रधानों ने किया धरना प्रदर्शन

newsvoxindia

मार्बल की लाट से दबकर मजदूर की मौत, एक की हालत गम्भीर,

newsvoxindia

Leave a Comment