News Vox India
नेशनलराजनीतिशहर

अभिनेत्री रिया सेन महाराष्ट्र में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुईं

कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा को काफी पंसद किया जा रहा है। इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि बॉलीवुड की एक और अभिनेत्री कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई है। अभिनेत्री रिया सेन आज सुबह कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में साथ चलते हुए नजर आई, एक्ट्रेस महाराष्ट्र में यात्रा पहुंचने पर उसमें शामिल हुई। इस बीच सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के साथ उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इस दौरान एक्ट्रेस टॉप और जींस में नजर आईं, उन्होंने ब्लैक गॉगल भी पहना हुआ है.

यात्रा में भाग लेने वाली पहली बॉलीवुड अभिनेत्री थी पूजा भट्ट
इससे पहले तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में पूजा भट्ट ने हिस्सा लिया था। इसका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह राहुल से बात करती नजर आ रही थी। पूजा भट्ट ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हिस्सा लेने वाली पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गई थीं। पूजा भट्ट ने ट्वीट कर बताया कि इस सफर में वह 10.5 किमी चल चुकी हैं। राहुल गांधी को इस दौरे में बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म-निर्देशक पूजा भट्ट का सपोर्ट मिला था। वीडियो में पूजा भट्ट को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होते देखा गया था । यात्रा में शामिल होने के बाद पूजा भट्ट बॉलीवुड की उन हस्तियों में शामिल हो गई हैं जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन किया है। इसके अलावा कुछ एक्टर्स ने सोशल मीडिया के जरिए इस यात्रा का सपोर्ट जरूर किया।

स्वरा भास्कर पहले ही राहुल गांधी की तारीफ कर चुकी हैं
आपको बता दें कि पूजा भट्ट से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए राहुल गांधी की तारीफ की थी। इसके अलावा पूनम कौर भी राहुल गांधी के सफर में शामिल हो चुकी हैं। पिछले हफ्ते अपना तेलंगाना दौरा शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में इस यात्रा को पूरा कर चुके हैं इन दिनों यह यात्रा महाराष्ट्र में चल रही है।

Related posts

अनाथालय में लगा योग शिविर , लाइफ आर्ट एक्सपर्ट विशेष कुमार ने योग के बताए गुण,

newsvoxindia

आज मनोबल को बढ़ाएगा वृषभ राशि में उच्च का चंद्रमा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

सज्जादानशीन अहसन मियां की अपील : 60 रुपये सदका-ए-फ़ित्र अदा करे मुसलमान

newsvoxindia

Leave a Comment