बरेली । आंवला थाना क्षेत्र मे पड़ोसी युवकों ने किशोरी का नहाते हुए वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगे किशोरी के बात ना मानने पर उसका वीडियो वायरल कर दिया। इसके अलावा घर में घुसकर उसे बेल्ट से पीटा। पीड़ित किशोरी की विधवा मां ने क्षेत्राधिकारी आंवला के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने बताया कि 6 दिन पहले शाम 4 बजे वह दवाई लेने के लिए मझगवां ब्लॉक के अस्पताल गई थी। घर पर उसकी नाबालिग बेटी अकेली थी। जब वह स्नान कर रही थी तो दो युवकों ने छत से उसकी वीडियो बना ली। बात न मानने पर उन लोगों ने बेटी की वीडियो वायरल कर दी।
महिला ने आरोप लगाया कि वह लोग दुष्कर्म करने की नीयत से उसके घर में घुस आए और बेटी से उसका मोबाइल चोरी करके लाने का आरोप लगाने लगे। बेटी के इन्कार करने पर उन लोगों ने उसकी बेटी को बेल्टों से पीटा। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले में जांच शुरू कर दी है।