News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

बदायूं की दर्दनाक घटना : अलाव से चारपाई में आग लगने से मासूम बच्ची की जलकर मौत,

 

पंकज गुप्ता

यूपी के बदायूं स्थित  उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव रौली के रहने वाले लोकेश शर्मा राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का पालन – पोषण करते है। बताया जाता है लोकेश शर्मा राजमिस्त्री का काम करने गांव से बाहर गये थे जबकि उनकी पत्नी सरिला देवी घेर में कंडे पाथने गई थी।  लोकेश शर्मा की 8 माह की मासूम बच्ची भूरी शर्मा चारपाई पर लेटी थी । जब सरिला देवी घेर में कंडे पाथने गई थी तो उन्होंने परात में अलाव जलाकर चारपाई के नीचे रख दिया जिससे मासूम बच्ची को ठंड न लगे । चारपाई के नीचे रखे अलाव से चारपाई में आग लग गई जिससे चारपाई पर लेटी 8 माह की मासूम बच्ची की मंगलवार रात को आग से जलकर दर्दनाक मौत हो गई । सरिला देवी घेर से कंडे थापने के बाद जब घर पहुंची तो चारपाई में आग लगी देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई । वहीं मासूम बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

Related posts

बदायूं में जमीनी विवाद में पति पत्नी की हत्या, 2 गिरफ्तार,

newsvoxindia

ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ ग्रामीण की मौत।

cradmin

एसपी ने  पुलिस कांवर सेवा शिविर का उद्घाटन किया , 

newsvoxindia

Leave a Comment