News Vox India
धर्मनेशनलशहर

बरेली के काबड़िए नगीना धामपुर में बाइक से गिरने पर दर्दनाक मौत, काफूर हुई त्योहार की खुशियां

 

शीशगढ़। हरिद्वार से डाक काबड़ लेकर आ रहे मानपुर के एक काबड़िए की नगीना धामपुर में रविवार दोपहर को बाइक से गिरकर सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गईं।काबड़िए की मौत से काबड़ खंडित हो गईं।आज मृतक काबड़िए का गाँव गमगीन माहौल में अन्तिम संस्कार कर दिया गया।

गाँव मानपुर से दो दर्जन काबड़ियों का एक जत्था शुक्रवार को महंत सूर्य प्रकाश के संरक्षण में डाक काबड़ लेने को हरिद्वार को निकला था।शनिवार को सभी काबड़िए हरिद्वार से डाक काबड़ लेकर निकले थे।कि नगीना धामपुर में काबड़िया अमन पुत्र टीकाराम उम्र लगभग 20वर्ष चलती बाइक से गिरकर सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था।घायल काबड़िए को साथी काबड़िए इलाज को अस्पताल ले गए।अस्पताल पहुंचने से पहले ही घायल शिव भक्त की मौत हो गईं।मृतक दो भाइयों में बड़ा था।आज सोमवार को मृतक काबड़िए का गमगीन माहौल में गाँव के श्मशान में अन्तिम संस्कार कर दिया गया।काबड़िए की मौत से परिजनों का रों रोकर बुरा हाल है।

Related posts

शीशगढ़ खानकाहे इरशादिया में तीन दिवसीय उर्स का हुआ समापन

newsvoxindia

तेज आवाज करने वाली सात मोटरसाइकिल सीज,

newsvoxindia

जमात रज़ा ए मुस्तफा एजुकेशन सेंटर ने छात्र छात्राओं के ऑफर किये कई ऑनलाइन कोर्स , पढ़े यह पूरी खबर,

newsvoxindia

Leave a Comment