शाहजहांपुर । कटरा में बीती रात बदमाशों ने एक प्रोफेसर की चाकू मारकर हत्या कर दी थी । इस घटना में प्रोफेसर की पत्नी सहित परिवार के 6 अन्य लोग घायल हो गई थे।व्यापारी लगातार पुलिस पर व्यापारी पुत्र की हत्या के खुलासे की मांग कर रहे थे और हत्या के विरोध में बाज़ार भी बंद कर दिया था। तब से पुलिस लगातार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही थी। जानकारी के मुताबिक एडीजी के निर्देश पर आईजी राकेश सिंह ने मामले के खुलासे के लिए 5 टीमें भी गठित भी की थी।
इसी क्रम में एसपी ग्रामीण संजीव बाजपेई बदमाशों की घेराबंदी में लगे थे ।।इसी बीच एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी , जब एक दरोगा ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश दरोगा की पिस्टल छीनने का प्रयास करने लगा , इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश के गोली लग गई और बदमाश को अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।बदमाश का नाम शहबाज निवासी कटरा बताया जा है । वही इस घटना में एक बदमाश भागने में भी सफल रहा है।
मौके से पकड़ा गया था एक बदमाश
प्रोफेसर आलोक गुप्ता के घर बीती रात 3 बजे के आसपास चार बदमाश घुस आये । जब बदमाशों की आलोक को आहट हुई तो वह जाग गए। आलोक की आवाज सुनकर उनके अन्य परिजन भी जाग गए। आलोक ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों से भिड़ गए । बदमाशों ने भी आलोक पर कब्जा पाने के लिए आलोक पर चाकू से उनके सीने पर वार शुरू कर दिए। घटना को लेकर चीखपुकार मचने लगी , पड़ोसी के साथ अन्य परिजन भी आ गए । मौके से आलोक के परिजनों ने अपने पड़ोसियों की मदद से एक बदमाश को पकड़ लिया जबकि तीन बदमाश भागने में सफल हो गए।
