News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

9 वर्षीय  बच्ची को अगवा करने वाला गिरफ्तार,  विलासपुर में अपहरण का केस है दर्ज

बरेली के भोजीपुरा में  9 वर्षीय बच्ची को अगवा करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी गौटिया से धुर जाने वाले क्षेत्र से हुई है । पुलिस ने बच्ची को रामपुर से दो दिन पूर्व ही बरामद कर लिया था।जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी  अमित के खिलाफ शीशगढ़ में दुष्कर्म और रामपुर के थाना विलासपुर में बच्ची को अगवा छेड़खानी व पाक्सो के तहत मुकदमा दर्ज हैं। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद आरोपी अमित सिंह को कोर्ट में पेश किया वहां उसे जेल भेज दिया गया।

Advertisement

 

 

 

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मझोला सर्व सुख निवासी लल्लू गिरि की बेटी की शादी में गांव के ही झंडूलाल उर्फ सूरज मौर्य परिवार के साथ बीस फरवरी को दावत में गए थे। साथ में उनकी बच्ची संध्या भी गई थी।वहीं से हाफिजगंज के गांव नरहरपुर गौरी खेड़ा निवासी अमित सिंह बच्ची को ले गया था।प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी ने बताया कि कल बुधवार को दिन में दो बजे भोजीपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौंटिया से घुर जाने वाले रोड से अमित सिंह को गिरफ्तार कर बच्ची को भी आरोपी के कब्जे बरामद कर लिया।

 

 

प्रभारी निरीक्षक ने आरोपी से  पूछताछ के बाद बताया कि पकड़ा गया आरोपी हाफिजगंज के गांव नरहरपुर गौरीखेड़ा का रहने वाला है। उसकी  दो बहनों की शादी हो चुकी । माता पिता की मौत हो चुकी है।वह घर पर बिल्कुल अकेला रहता है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2013 में शीशगढ़ एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था।इस केस में दस वर्ष का कारावास काटकर आया था।तभी 2024 में रामपुर जनपद के थाना विलासपुर के गांव पहाड़पुर से एक सात वर्षीय बच्ची को ले गया था और वहां भी पकड़ा गया। विलासपुर थाने में बच्ची को अगवा करने व पाक्सो एक्ट तहत केस दर्ज हुआ था।उस केस में जमानत पर छूटकर आया।

Related posts

मीरगंज में 63.11 प्रतिशत मतदान

newsvoxindia

चरस तस्करी करने वाले तीन दोस्तों को कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार

newsvoxindia

चुनाव से पहले भाजपा नेताओं पर दर्ज मुकदमें होंगे वापस

newsvoxindia

Leave a Comment