बरेली | एसएसपी बरेली रोहित सिंह ने पुलिस लाईन, बरेली ग्राउन्ड में 69वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस हॉकी (महिला/पुरूष) प्रतियोगिता वर्ष 2021 का शुभारम्भ किया गया । इस प्रतियोगिता में बरेली जोन की सात जनपदों की टीम आयी हुई हैं, जिसमें दो पूल बनाये गये हैं, प्रथम पूल-ए में जनपद बरेली, जनपद अमरोहा, जनपद बिजनौर, जनपद सम्भल व जनपद बदायूं की टीम तथा पूल-बी में जनपद मुरादाबाद, जनपद पीलीभीत, जनपद रामपुर व जनपद शाहजहांपुर की टीम शामिल है।
प्रतियोगिता के शुभारम्भ के दौरान रविन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर, जनपद बरेली ,राजकुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, जनपद बरेली, राम मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात, जनपद बरेली , साद मियां खान, सहा0पु0अधी0 जनपद बरेली एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें । कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त क्षेत्राधिकारी जगदीश सिंह पाटनी एवं कार्यक्रम की समस्त व्यवस्था निरोत्तम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक जनपद बरेली द्वारा की गयी ।