बरेली । आंवला के शरीफ हत्याकांड का पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके हत्या का खुलासा कर दिया है।पुलिस ने हत्यारोपी के पास से दो बैग में खून से सने कपड़े बरामद किए है।पुलिस के मुताबिक दोनों हत्यारोपियों ने शरीफ के द्वारा उधार के रुपये मांगने के चलते हुए विवाद में हत्या की थी। बता दें कि शरीफ की मनोना गांव में 10 नवंबर को ईट पत्थर से कुचलकर हत्या दी गई थी ।
पुलिस ने बताया कि मृतक के भाई ने थाने पर आकर शिकायत की थी कि आरोपी ताजिम ने अपने अज्ञात साथियो के साथ मिलकर उसके भाई शरीफ अहमद पुत्र रशीद अहमद उम्र 22 वर्ष की हत्या कर कर दी है। जिसके आधार पर थाना आंवला पर धारा 103(1) के तहत ताजिम निवासी मनौना थाना आंवला और उसके अज्ञात साथियो के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था । विवेचना के दौरान नवी हसन पुत्र मौ0 नवी उम्र 40 वर्ष का नाम प्रकाश में आया था ।आंवला पुलिस ने यह भी बताया कि 12/13 नवंबर की रात्रि में मुखबिर की सूचना पर दबिश के दौरान मनौना बाईपास पर खंडर से आरोपी ताजिम, नवी हसन पुत्र को 02 अदद बैग ,जिसमें खून से सने कपड़ों के साथ गिरफ्तार कर लिया ।
आंवला पुलिस ने बताया कि हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश जा रहा है। इसके बाद ही कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा जाएगा।
उधारी के चक्कर मे हुई शरीफ की हत्या
आरोपी ताजिम और नवी हसन , शरीफ अहमद तीनों दोस्त है, जो नशा करने के आदी थे । 09 नवंबर को आरोपी ताजिम और नवी अपने साथी शरीफ अहमद के साथ नशा करने के लिये हाजी खालिद मास्ट्रर के बाग मे गये थे, रात्रि मे करीब 10 से 11 बजे के बीच तीनों लोगों ने सुलपा पिया जब नशा नही हुआ तो तीनो लोगो ने नशे का इन्जेक्सन लगाया। जिससे तीनों लोगों को नशा हो गया। जब शरीफ अहमद ने ताजिम व नवी हसन ने अपने उधार के पैसे मांगने लगा और इससे पहले भी कई बार मांग चुका था। शरीफ अहमद ने ताजिम से कहा कि यदि आज पैसा नही दिया तो अन्जाम बुरा होगा, तभी ताजिम और नवी हसन ने मिलकर शरीफ की हत्या कर दी।