News Vox India

26 लाख कीमत की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार


26 लाख कीमत की स्मैक के साथ एक तस्कर  गिरफ्तार 

Advertisement

बरेली |  मीरगंज पुलिस ने  मादक पदार्थो की तस्करी करने के आरोप में शाहिद उर्फ़ कल्लू नाम के एक व्यक्ति को 262 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है | बताया जाता है शाहिद उर्फ़ कल्लू पहले भी कई बार तस्करी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है | जानकारी के मुताबिक थाना मीरगंज पुलिस ने तस्कर शाहिद उर्फ कल्लू पुत्र अजीमुल्ला नि० मो० नई बस्ती  , थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली को  एक मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुल्छा खुर्द की ओर जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया है |  तस्कर शाहिद के पास से 26 लाख रुपये अन्तर्राष्ट्रीय कीमत की 262 ग्राम स्मैक, एक मोबाईल व 500 रूपये नकद बरामद  हुए है । जिसके सम्बन्ध में थाना मीरगंज पर  धारा 8/21/29/60 NDPS ACT में  शाहिद उर्फ कल्लू पुत्र अजीमुल्ला  निवासी  फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली 2. इशाकत पुत्र सखावत नि० फतेहगंज पश्चिमी  3. नदीम पुत्र शकील नि०  थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली 4. मुन्ना टंडल पुत्र नत्थू नि० मौ० अंसारी वार्ड नं0 10 कस्बा थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली 5 मलिक कुरैशी पुत्र शाकिब नि० मौ० सराय वार्ड नं० 13 कस्बा थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली 6. सोनू कालिया  पर पंजीकृत किया  है। 

अभियुक्त शाहिद  उर्फ  कल्लू ने पुलिस की पूछताछ में  बताया  है कि वह इशाकत पुत्र सखावत नि० मौ0 वार्ड नं0 13 कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली व नदीम पुत्र शकील नि० मौ० नई बस्ती वार्ड नं0 11 कस्बा व थाना फतेहगंज • पश्चिमी जिला बरेली व मुन्ना टंडल पुत्र नत्थू नि० मौ० अंसारी वार्ड नं0 10 कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली व मलिक कुरेशी पुत्र शाकिब नि० मौ० सराय वार्ड नं० 13 कस्बा थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली व सोनू कालिया से स्मैक खरीदता है और उत्तराखण्ड में स्मैक बेचता  है। आज भी इन लोगों से माल लेकर बेचने के लिए उत्तराखण्ड जा रहा था। पुलिस ने पूछताछ के आधार पर अन्य लोगों पर मुकदमा दर्जकर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए है | 

shahid ka apradhi record
 

Leave a Comment