नोएडा : जेवर में बन रहे ग्रेटर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास की तारीख तय हो गई है। आने वाले 25 नवंबर को जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम होगा। उस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेवर आएंगे। नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संयुक्त रूप से भूमि पूजन करेंगे। बता दें कि जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। इसके लिए जरूरी जमीन का अधिग्रहण हो चुका है। साइट की बाउंड्री वॉल पिछले 2 महीने से बनाई जा रही है।
राज्य सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक 25 नवंबर को जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास और भूमि पूजन किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय के बीच सहमति बन चुकी है। भारतीय जनता पार्टी इस आयोजन को भव्य रूप देना चाहती है। यह पूरा कार्यक्रम दो हिस्सों में होगा। पहले हिस्से में भूमिपूजन और शिलान्यास करवाया जाएगा। जिसका आयोजन यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी और ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड मिलकर करेंगे। दूसरे हिस्से में एक विशाल जनसभा आयोजित होगी। यह आयोजन भारतीय जनता पार्टी करेगी। इस जनसभा में बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, अलीगढ़ और आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को बुलाया जाएगा।