बरेली। परियोजना अधिकारी, डूडा शैलेन्द्र भूषण ने बताया कि 23 अक्टूबर से 3 दिवसीय रोजगार मेले का बरेली कालेज में आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेला में डे-एनयूएलएम के घटक एसईपी व एसईपीजी के अन्तर्गत व्यक्तिगत ऋण एवं समूह ऋण में बैंकों के स्तर पर लंबित आवेदनों की स्वीकृति कर वितरित किया जायेगा।
गठित स्वयं सहायता समूहों को सीसीएल कराते हुए स्वीकृति पत्र रोजगार मेला में वितरित किया जायेगा। ईएसटीएण्डपी के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को प्लेसमेंट हेतु ऑफर लेटर/नियुक्ति पत्र वितरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कौशल प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं अपने प्लेसमेंट एजेन्सीज से समन्वय कर रोजगार मेला में उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे। उक्त के अतिरिक्त जिला अग्रणी प्रबंधक, से कहा कि अपने स्तर से बैंकर्स को रोजगार मेले में भाग लेने तथा आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।