News Vox India

23 अक्टूबर को बंधना था सेहरा, उससे पहले हो गई सपा नेता के भाई की हत्या

यूपी के बरेली में सपा नेता यूनुस गद्दी के भाई आदिल गद्दी की शुक्रवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई | हत्यारे घटना को अंजाम लेदर फरार हो गए | पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर किला पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया | जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले युवकों के दो गुटों के बीच हुई कहासुनी हो गई थी |  पुलिस ने दोनों पक्षों के युवकों समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया | इस बात को लेकर एक गुट  ने रंजिश मान ली और आदिल गद्दी को गोली मार दी | परिजनों के मुताबिक आदिल गद्दी का रिश्ता बदायूं जिले के बिनावर की एक युवती से तय हो गया था और 23 अक्टूबर को आदिल के सिर पर बंधना था सेहरा , घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है |
बताया जाता है कि शुक्रवार की रात  डेयरी संचालक आदिल गद्दी अपने दोस्त नदीम के साथ होटल पर खाना लेने जा रहा था | इसी दौरान जसौली मोड़ पर अंजुम और अमन और उसके साथियों ने आदिल को घेरकर उसके सीने पर गोली मार दी , नदीम ने आदिल को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे पीट पीटकर लहूलुहान कर दिया | इसी बीच हुई  फायरिंग से क्षेत्र में भगदड़ मच गई | आदिल को सिटी स्टेशन के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आदिल की मौत हो गई | पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर देररात मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी |
एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि बाइक पर जा रहे युवकों  को घेरकर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी , जिसमें आदिल नाम के युवक की गोली लगने से मौत हो गई | पुलिस ने हत्या के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर लिया है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा |

Leave a Comment