बरेली। आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने कुछ समाय बाद एक बार फिर अपनी चुप्पी तोड़ी है। लेकिन इस बार मौलाना ने ज्ञानवापी को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी को किसी भी तरह हम छोड़ने वाले नहीं हैं। हमे अपने आप को गिरफ्तार कराना है। इसकी शुरुआत वह बरेली से करने जा रहे है । उन्होंने तल्खी दिखाते हुए यह भी कहा कि पूरे हिंदुस्तान में कानून का राज स्थापित नहीं रहा, दूसरे देशों में और मुल्कों में हमारे देश के कानून की मजाक उड़ाई जा रही है। रातों-रात कितने मस्जिदों पर बुलडोजर चला दिए गए। जो लोग मानवता में विश्वास रखते हैं, अच्छाई में यकीन रखते हैं वह उनका साथ दें। जो बेइमानियों में और जुल्मों के खिलाफ हैं।
वह अपने मुसलमान भाइयों से अपील करता है कि वह जगह पर जीत भरवा आंदोलन की शुरुआत करें। जुमा पर इस आंदोलन की शुरुआत होने जा रही है। जुमे को 3 बजे इस्लामिया इंटर कॉलेज में रहेंगे और 4:00 बजे कलेक्ट्रेट पर जाकर अपनी गिरफ्तारी देंगे । उन्होंने मीडिया से यह भी कहा कि बाबरी मस्जिद को हमने सहन कर लिया उसका जिक्र नहीं करना चाहते। सिर्फ इसलिए कि कानून हमारा और हमारे देश की अदालतें बदनाम होती हैं।
बाबरी मस्जिद के सिलसिले में जो बेईमानी की है हमने इसलिए बर्दाश्त कर लिया कि फसाद खत्म हो।इस अन्याय को हमने इसलिए बर्दाश्त किया कि हम अपने मुल्क में फसाद नहीं चाहते। हालांकि सरकार के दबाव में अदालत काम कर रही हैं।2024 का लोकसभा चुनाव राम मंदिर पर जीतना चाहते हैं। 2027 का चुनाव ज्ञानवापी पर जीतना चाहते हैं। 2029 का चुनाव मथुरा पर जीतना चाहते हैं। ऐसी 3000 मस्जिदों की लिस्ट बनाई हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि अब वह किसी जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं करते है।