News Vox India
नेशनलशहर

20 साल से फरार, बिहार के पूर्व विधायक नेपाल सीमा के पास गिरफ्तार,

पुलिस ने कहा कि बिहार के पूर्व विधायक रंजन तिवारी दो दशकों से अधिक समय से  फरार थे।  पुलिस ने  भारत-नेपाल सीमा के पास रक्सौल से  गिरफ्तार कर लिया ।उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा पुलिसकर्मियों पर गोली चलाने के मामले में वांछित आरोपी के सिर पर 25 हजार रुपये का इनाम था।यूपी और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक ने कहा, “बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की गोविंदगंज विधानसभा सीट के पूर्व विधायक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस कर्मियों पर गोली चलाने के मामले में 1998 के एक मामले में वांछित थे। वह दो दशकों से अधिक समय से फरार थे।” कुमार आशीष ने गुरुवार को प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को बताया।
उन्होंने कहा, “शुरुआती औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए यूपी पुलिस को सौंप दिया गया। हम बिहार में उनके खिलाफ दर्ज मामलों की भी जांच कर रहे हैं।”

Related posts

दिल्ली पुलिस ने किडनी रैकेट गैंग का किया भंडाफोड़, डॉक्टर समेत 10 लोग गिरफ्तार

newsvoxindia

मीडिया वैलफेयर एसोसिएशन कार्यक्रम में मुजस्सिम सहित कई पत्रकार हुए सम्मानित, 

newsvoxindia

शराब की दुकान हटवाने के लिये ग्रामीणों ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन 

newsvoxindia

Leave a Comment