उत्तराखंड के चमोली में बुद्धवार को नमामि गंगे के सीवर ट्रीटमेंट साइट पर करंट फैल जाने से 15 लोगों के मरने के साथ 11 लोगों के झुलसने की ख़बर है। मरने वालों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।उत्तराखंड सरकार के सीएम पुष्कर धामी ने घटना पर दुख जताते हुए घटना के जांच के आदेश भी दिए है।
Advertisement

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक एक युवक की किसी कारणवश मंगलवार रात को मौत हो गई थी। सूचना पर उत्तराखंड पुलिस मामले की जांच के लिए पहुंची थी। इसी दौरान मृतक के परिजन सहित बड़ी संख्या में पुलिस देख पब्लिक इकट्ठा हो गई थी। इसी बीच अचानक साइट पर करंट फैल गया। जिसके चलते शुरुआती समय में 10 लोगों के हादसे में शिकार होने के साथ कई लोगों के झुलसने की खबर आई बाद में घटना में मरने वालों की संख्या 10 से बढ़कर 15 मरने वालों की संख्या हो गई।