News Vox India

15 नवम्बर से लीजिये शादियों की दावत का मजा , जानिए कौन से लगन के मुहूर्त

 

 

बरेली।  जनवरी 2020  में कोरोना ने भारत को अपनी चपेट लेना शुरू कर दिया था  जिसके चलते सरकार ने तमाम तरीके की शादी समारोह पर पाबन्दी  लगाई थी , लेकिन जैसे जैसे कोरोना का खौफ कम हुआ बैसे ही बाजार में रौनक लौट आई , लोग अब कुछ सावधानियों के साथ शादी समारोह के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत करने लगे है | माना जा रहा है अब लोग शादी समारोह में ज्यादा से ज्यादा शिरकत दावतों के कोटे को पूरा कर नवविवाहिताओं को आशीर्वाद देते नजर आएंगे | 

Advertisement

हिन्दू रीतिरिवाज के मुताबिक कार्तिक शुक्ल पक्ष देवोत्थान एकादशी इस बार 14 नवंबर रविवार को है। एकादशी का मान इस दिन सूर्योदय से लेकर अगले दिन यानी सोमवार को सूर्योदय तक रहेगा। इस एकादशी के साथ ही चार महीनों से रुके हुए सभी मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाएंगे। इस दिन शालिग्राम और तुलसी का विवाह उत्सव भी मनाया जाता है। दरअसल 20 जुलाई देवशयनी एकादशी को भगवान विष्णु चार माह के लिए शयन मुद्रा मे चले गए थे।अब देवोत्थान एकादशी के दिन भगवान निद्रा से जागृत होंगे। पौराणिक मान्यता के अनुसार यह चार महीने भगवान के विश्राम दिवस के होते हैं। भगवान की विश्राम दिवस में कोई भी मांगलिक कार्य वर्जित माना गया है। अब भगवान के निद्रा से जागने के साथ ही सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। रविवार 14 जुलाई से सभी मांगलिक कार्य गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा नवीन कार्य विवाह आदि शुभ आयोजन शुरू जाएंगे। देवोत्थान एकादशी अनबूझा  मुहूर्त माना जाता है इसमें वगैर बिचारे विवाह संपन्न किया सकता है।

 इस पर्व को स्वयं सिद्ध मुहूर्त भी कहते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस एकादशी को पूजा- पाठ, व्रत- उपवास करने से मोक्ष की प्राप्ति सुगमता से होती है। और भौतिक सुखों का उपभोग भी सहजता से प्राप्त होता है। बता दे, 15 नवंबर से 14 दिसंबर तक केवल 16 लगन ही विवाह के शुभ मुहूर्त है। लेकिन 16 दिसंबर से एक माह के लिए फिर मांगलिक कार्यों पर ब्रेक लग जाएगा। क्योंकि, इस महीने धनु राशि पर सूर्य देव आ जाते हैं। इसलिए यह माह खरमास के नाम से जाना जाता है। यह महीना विवाह आदि शुभ मंगल कार्यों के लिए  वर्जित माना गया है।  अतः 14 जनवरी मकर संक्रांति से ही विवाह प्रारंभ हो सकेंगे। 14 जनवरी से 20 फरवरी तक लगातार विवाह मुहूर्त रहेंगे। लेकिन, 20 फरवरी को फिर गुरु अस्त हो जाएंगे जिस कारण से विवाह पर फिर से ब्रेक लगेगा। आगे होली बाद ही विवाह के कार्य संपन्न हो पाएंगे। 

ज्योतिषाचार्य पंडित मुकेश मिश्रा बताते है कि भगवान की विश्राम दिवस में कोई भी मांगलिक कार्य वर्जित माना गया है। अब भगवान के निद्रा से जागने के साथ ही सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। रविवार 14 जुलाई से सभी मांगलिक कार्य गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा नवीन कार्य विवाह आदि शुभ आयोजन शुरू जाएंगे। देवोत्थान एकादशी अनबूझा  मुहूर्त माना जाता है इसमें वगैर बिचारे विवाह संपन्न किया सकता है। उनके मुताबिक वैवाहिक मुहूर्त नीचे दिए तारीखों के मुताबिक रहेंगे | 

नवंबर 15, 19, 20, 21, 26, 28, 29, 30, 

दिसंबर 12, 16, 8, 19, 11, 12, 13, 14, 

जनवरी 15, 20, 23, 24, 27, 28, 29, 30,

फरवरी 5, 6, 9, 11, 12, 18, 19, 20, 

 

 

 

Leave a Comment