News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 1324 बेटियां के हाथ पीले , सरकार से मिले नवदम्पति को शानदार उपहार

बरेली।  बरेली क्लब ग्राउंड पर बरेली प्रशासन ने  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत दो दिनों में 1324 निर्धन कन्याओं के विवाह कराए । कार्यक्रम के अंतिम दिन सांसद छत्रपाल गंगवार एवं सीडीओ जगप्रवेश की मौजूदगी में 604 गरीब जोड़ों के रश्मों रिवाज के शादी कराई गई। जिसमें 129 मुस्लिम समाज की बेटियों के निकाह भी हुए ,जहां काजी ने मुस्लिम रीति रिवाज के बेटियों के विवाह कराए। विवाह कार्यक्रम के दौरान सांसद छत्रपाल व्यवस्थाओं पर अधिकारियों के साथ नजर बनाये हुए थे हिन्दू बेटियों के विवाह गायत्री समाज के पुरोहितों मंत्रोच्चार के साथ कराए।
सांसद छत्रपाल गंगवार ने बताया कि सीडीओ जगप्रवेश के अगुवाई में दो दिन से चल रहे सामूहिक विवाह आयोजन में 13 सौ से अधिक बेटियों के विवाह कराए गए । 10 हजार से अधिक लोगों की दोनों दिन व्यवस्थाएं रही साथ ही सरकार के तय नियम के मुताबिक नवदम्पतियों को उपहार दिए । उन्होंने कहा कि वह नवदम्पतियों को अपने ओर से वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं देते है। वह खुश रहे ।
पहले दिन हुए थे 722 विवाह
 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन के तहत बीते मंगलवार को 722 गरीब कन्याओं के विवाह बरेली क्लब ग्राउंड पर कराए गए थे , जिसमें 154 गरीब  मुस्लिम बेटियां के भी हाथ भी पीले कराए गए थे।  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 722 गरीब बेटियों को हाथ पीले कराए गए है जिसमें 154 मुस्लिम बेटियों के भी निकाह कराए गए है।  सभी को नियम के तहत 51 हजार के उपहार भी वितरित किये गए ।

Related posts

शोभन योग में मिथुन और कर्क राशि का चंद्रमा रहेगा आज बेहद फायदेमंद, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

देव उठानी एकादशी पर कैसे करें भगवान विष्णु की पूजा अर्चना,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

चेयरमैन ने  ईद व नवरात्रि के पर्व पर विशेष सफाई के दिए  निर्देश

newsvoxindia

Leave a Comment