रजा मुराद ने लगवाई मुंबई में कोरोना वैक्सीन ,  वीडियो रामपुर में हुआ वायरल 

SHARE:

रजा मुराद ने लगवाई मुंबई में कोरोना वैक्सीन ,  वीडियो  रामपुर में हुआ वायरल रामपुर : फिल्म अभिनेता रजा मुराद उन शख्सियतों में शामिल हो गए जिन्होंने कोरोना का टीका लगवाया है | दरसल फिल्म अभिनेता का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह खुद लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे है | जानकार बताते है यह वीडियो मुंबई में शूट किया गया उसके बाद रामपुर की अवाम को एक सन्देश देने के लिए वीडियो को रामपुर भेजा गया है | फिल्म अभिनेता रजा मुराद जहां दमदार आवाज के मालिक हैं वही वह साफगोई के लिए भी मशहूर हैं वह किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं और उन्होंने कोरोनावायरस को नेस्तनाबूद करने वाली स्वदेशी वैक्सीन पर भी अपनी बेबाक राय रखी है और उन्होंने मुंबई में इसकी डोज भी ली है । रजा मुराद मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रामपुर के रहने वाले हैं और वह जब भी मौका मिलता है आते जाते रहते हैं उनका यहां के वासियों से गहरा लगाव है इसी के चलते उन्होंने स्थानीय लोगों को वीडियो भेज कर कोरोनावायरस से लड़ने का आग्रह किया है | फिलहाल रामपुर में यह  वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है । 

Advertisement
cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!