भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए भोपाल पहुंचे थे. बैठक में हिस्सा लेने के बाद वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भोपाल के गुरुद्वारा नानक टेकरी में माथा टेका. इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मैं यहां धर्मग्रंथों को नमन करता हूं और अरदास करता हूं कि आपके आर्शीवाद से समाज में खुशहाली और विकास हो.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ हमारे सिखों ने जद्दोजहद की और उन्होंने जद्दोजहद से गुरुद्वारा को महंतों से छोड़ाकर किसी प्रबंध समिति को सौंपने का काम किया. उस समय यहां अंग्रेज़ों ने जो अन्याय किया उसके खिलाफ हमारे सिखों ने मुंह तोड़ जवाब दिया.
भोपाल के गुरुद्वारा नानक टेकरी में माथा टेकने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने पीएम रहते हुए और गुजरात के सीएम रहते हुए जो हमारे सिखों के लिए काम किया वह किसी राजनेता ने नहीं किया है.
