News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

आला हजरत के शहर में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में हुई सम्पन्न , चप्पे -चप्पे पर पुलिस रही तैनात ,

धर्मगुरुओं  के प्रयास ने पुलिस प्रशासन के काम को किया आसान ,

बरेली |  जिले में जुमे की नमाज तमाम आशंकाओं के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई | प्रशासन ने जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए व्यापक इंतजाम किये थे | सुबह से पुलिस और प्रशासन के अधिकारी शहर की फिजा पर अपनी नजर बनाये हुए थे | प्रशासन ने जुमे की नमाज के मद्देनजर  18 प्लाटून पीएसी और 2 कंपनी आरएएफ को  भी लगाया है |
पुलिस ने  सोशल मीडिया पर नजर रखने ने डिजिटल वॉलंटियर्स की टीमें बनाई थी जो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर नजर रखे  हुई  थी  | एक जानकारी  के मुताबिक जिले में करीब 1350 मस्जिदों में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई |  जुमे की नमाज के  बाद बरेली शहर की आवाम ने एक बार फिर  यह बात साबित कर दी कि आला हजरत के शहर के लोग अमन पसंद है और वह गंगा जमुनी संस्कृति के पक्षधर है | वही प्रशासन की सख्ती के चलते खुराफातियों के हौसले पस्त हो गए , बता  दे कि कानपुर में कुछ दिन पहले जुमे की नमाज के बाद हिंसा हो गई थी।  ऐसे में प्रशासन के सामने यह चुनौती थी कि जुमे की नमाज को कैसे शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराया जाए |
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि बरेली  धार्मिक स्थल पर होने वाली जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न हो चुकी है | जुमे की नमाज के लिए पुलिस की तरफ से व्यापक इंतजाम किये गए थे | जुमे की नमाज के लिए जिले के पुलिस -प्रशासनिक अधिकारी सुबह से ही सक्रिय रहे है | जिले में शांतिपूर्ण माहौल  जुमे की नमाज अदा की गई |  जैसा  सभी धर्मगुरुओं ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जुमे का दिन शांति के साथ होगी बैसे ही मनोज शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई |

Related posts

प्रतिपदा श्राद्ध में आज पितरों को लगाएं आंवला और मुनक्के का भोग -बढ़ेगी संपन्नता ,जानिए  क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने पकड़ी अवैध शराब 

newsvoxindia

रामपुर में उपचुनाव की तैयारी में जुटा प्रशासन , 5 दिसम्बर को रामपुर में होगा मतदान ,

newsvoxindia

Leave a Comment