News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़

Bareilly news:आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा के यौमे दुरूद के कार्यक्रम में जुटा हुजूम , मौलाना ने अग्निपथ को लेकर सरकार को घेरा बोले अग्निपथ नाम रखा तो आग लगनी ही थी।

 

बरेली |  आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आला हजरत ख़ानदान से ताल्लुक रखने वाले मौलाना तौकीर रज़ा ने हजारों लोगों के साथ   इस्लामियां कॉलेज ग्राउंड में यौमे दुरूद का कार्यक्रम किया | इस कार्यक्रम में जिले के कोने- कोने से लोग आये | जानकार बताते है कि इस्लामियां ग्राउंड में करीब 35 से 50 हजार लोगों ने कार्यक्रम में भागीदारी की | कार्यक्रम की शुरुआत में सुहैल मियां ने बोलना शुरू किया और लोगों के बीच अपने विचार रखे | उन्होंने मैदान में पहुंचे हुजूम को यौमे दुरूद का पढ़ाया और देश के अमन चैन के लिए दुआ की | इस दौरान मौलाना तौकीर रजा भी मौजूद रहे | आला हजरत से सम्बन्ध रखने वाले सुहैल मियां ने कहा कि जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक मांग जारी रहेगी | वही उन्होंने यह भी कहा कि वह मुहं से जहर उगलेंगे हम यौमे दुरूद को पढ़ेंगे |
मौलाना तौकीर रजा ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैदान पर आने के लिए आप लोगों का बहुत शुक्रिया , आप लोगों के लिए दो जुमे इंतजार कराया | हमारी इच्छा थी की आप लोगों के लिए शामियाना लगवाने के साथ कूलर लगवाते लेकिन नहीं हो सका , पर ऊपर वाले आपके लिए शामियाना के साथ कूलर भी लगा दिया | मौलाना ने यह बात मौसम अच्छा होने के चलते कही थी | मौलाना ने यह भी कहा कि यौमे दुरूद से पूरी दुनिया में खुशहाली और शांति लाई जा सकती है | उन्होंने कुछ लोगो पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे ऊँचा नीचा नहीं  होता , जब हमारे यहां नमाज होती है तब नमाज के वक्त सभी एक हो जाते है चाहे पास में खड़ा होने वाला कोई भी काम करता हो , नमाज के वक्त हमारा भाई होता है |
वही मौलाना ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह  ज्ञापन लेकर आये है  लेकिन काफी  समय हो गया उन्हें प्रदर्शन करते हुए। सरकार ने उनकी बात पर नोटिस लिया तो होता। हम ट्रेन नहीं जला रहे इसलिए हमारी बात नहीं सुनी जा रही है । उनके ऊपर कोई बुलडोजर नहीं चला। ज्ञापन देना होगा तो  मै  UNA  में जाकर ज्ञापन देंगे। प्रधानमंत्री को नजर नहीं आ रहा है कि  पूरी दुनिया में  देश की कितनी बदनामी हो रही है। इस बदनामी से हमे भी  तकलीफ हो रही है क्योंकि यह अकेले उनका देश नहीं  बल्कि हमारा भी है। आज यह ज्ञापन जिला प्रशासन, सरकार, और राज्यपाल को नहीं देंगे। प्रशासन ने मेरी बात सुनी मेरा सहयोग किया। हमे योगी आदित्यनाथ को सबसे  ज्यादा नापसंद  करते थे लेकिन  आदित्यनाथ ने साबित किया की वह राजधर्म का पालन कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने टोपियां लगाकर खुराफात करने वालों पर करवाई की । इसलिए उनको मुबारकबाद देते हैं। बीते दिनों कर्मचारी नगर में एक घटना हुई जिसमे आरोपी ने रेप का  मुसलमानों  पर लगाने का काम किया मगर जिला पुलिस ने सही दोषियों को  जेल भेज कर अच्छा काम किया था |
मौलाना ने अपने कार्यक्रम को दो बार बदलने पर  प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि  जो माहौल आज बरेली में दिखा  है यह 10 को 17 जून को भी हो सकता  था। मैं जुमे  से डरा नहीं था बल्कि बताना जरूरी था की हम हर दिन के लिए  तैयार हैं। यदि उनकी  बात नहीं सुनी गई भारत के हर सूबे में यह माहौल बनाकर दिखाया जायेगा। उन्होंने बातों में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि  अगर तुम्हारी गोलियों में हिंदू और मुसलमान देखकर चलेंगी |  यह गोली ईमानदार और बेईमान देखकर चलाएं। वही मौलना ने अग्निपथ पर चुटकी लेते हुए कहा कि  अग्निपथ नाम रखा था तो आग तो लगनी ही थी। मैं बच्चों की हिमायत करता हूं। इस योजना तुरंत  बंद किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में  डॉक्टर नफीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी,अफजाल बेग, आसिफ़ मिया दामाद सुभानी मिया, सैफ मिया,फरहत खान,मकदूम बेग,सलीम खान,कामरान अहमद,रूकसार रज़ा खान, गोलू मिर्जा, फ़रमान रज़ा खान मौजूद रहे|

Related posts

गुलाम नबीआजाद के समर्थन में 36 छात्र नेताओं ने दिया इस्तीफा ,

newsvoxindia

रामेंद्र गुप्ता बने अ० भा० माहौर वैश्य महासभा के आजीवन संरक्षक

newsvoxindia

गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल और 10वीं का 6 जून को जारी होगा

newsvoxindia

Leave a Comment