News Vox India

आंवला sdm ने ग्रामीण की शिकायत पर अस्पताल कराया सील

संतप्रसाद शर्मा

बरेली। आंवला नगर उप जिला अधिकारी एसडीएम ने जब से कार्यभार संभाला है तब से अवैध रूप से चल रहे अल्ट्रासाउंड ,अस्पताल और खनन माफियाओं के विरुद्ध पारुल तरार लगातार कार्रवाई कर रही हैं । एसडीएम ने बिना दस्तावेज के चल रहे अल्ट्रासाउंड आदि को सील कर चुकी हैं गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व गांव ढकौरा थाना बिशारतगंज के धर्मदास पुत्र प्रेमराज ने आंवला एसडीएम से शिकायत करते हुए बताया कि बह अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए आंवला नगर में स्थित न्यू भारत हॉस्पिटल को ले गया था जहां पर उसकी पत्नी का गलत उपचार किया गया और उसकी हालत बिगड़ती गई इसी को लेकर उसने एसडीएम ने तत्काल अस्पताल पर पहुंचकर जांच की तो पता चला की हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन नहीं है ,वही अस्पताल के मेडिकल पर दवाइयां एक्सपायर डेट की बेची जा रही है। एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल को सील कर दिया इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से डॉ इंतजार हुसैन ,के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।

Leave a Comment