फतेहगंज पश्चिमी । 2017 में चुनाव के दौरान किये गए वादा के बाबजूद आशा संगिनी के नियमित नही करने पर आशाओं ने ख़िरका सीएचसी पर शनिवार को किया धरना प्रदर्शन। इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सम्बोधित तीन सूत्री मांग का ज्ञापन सीएचसी प्रभारी को सौंपा।आशा संगिनीयों की अध्यक्ष मीरा देवी के नेतृत्व में शनिवार को कई दर्जन आशाओं ने सीएससी पर धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि हम लोगों को सरकार द्वारा प्रोत्साहित सम्मान देने के बजाय उन्हें हतोत्साहित और उनका अपमान किया गया है।
2017 में जब उत्तर प्रदेश सरकार बनी थी।तब चुनाव में उन्होंने वादा किया था। आशा संगिनी को नियमित मानदेय दिया जाएगा ।लेकिन 5 वर्ष बीतने बाले है अभी तक सरकार ने कुछ निर्णय नहीं लिया गया है।प्रोत्साहन राशि को बढ़ाया तो गया लेकिन उसे नियमित नही दिया गया। कहा दो साल से हम लोग कोरोना महामारी में काम कर रहे हैं। उसका भी श्रेय हमें नहीं मिला। जिन्होंने काम नही किया उन्हें श्रेय मिला है। जब से आशाओं को स्वास्थ्य विभाग से जोड़ा गया है तब से शिशु मृत्यु दर में भी कमी आई है। टीकाकरण सुरक्षित प्रसव के सरकारी आंकड़ों गवाह हैं। स्वास्थ्य विभाग उन्हें रीढ़ की हड्डी मानते हैं। इसलिए हमें भी नियमित मानदेय मिलना चाहिए। सरकार से हमारी मांग है। वह चुनाव के वादा को याद करे और हमारे बारे में सोचकर नियमित करे। दोपहर के बाद करीब चार बजे उन्होंने अपनी मांगों का ज्ञापन सीएचसी प्रभारी संचित शर्मा को सौंपा।इस दौरान शिववती साहू,इंद्रदेवी आदि समेत करीब चार दर्जन से अधिक आशाएं मौजूद रही।