बरेली : हाफिजगंज पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहे की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है | पुलिस ने मौके से बने अधबने नाजायज तमन्चें के साथ अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये है | हाफिजगंज पुलिस के मुताबिक पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम भउआ नंगला के जंगल में संजय पुत्र राम बहादुर नि० ग्राम बिथरी थाना नवाबगंज , ओम प्रकाश पुत्र शिशुपाल नि० ग्राम कटैया बलदेव थाना हाफिजगंज अवैध शस्त्र बनाने का काम कर रहे है |
जब पुलिस ने सूचना को सही मानते हुए छापा मारा तो मौके से बड़ी संख्या में बने -अधबने तमंचों के साथ हथियार बनाने के उपकरण बरामद करने के साथ दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया | पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में हाफिजगंज थाने पर धारा 5/25 आर्म्स एक्ट में दर्जकर आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश किया जा रहा है | पकड़े गए दोनों आरोपियों का पहले से आपराधिक इतिहास है |