News Vox India

हर्ष फायरिंग में बुजुर्ग की मौत , पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी

उत्तर प्रदेश के यूपी में कोर्ट की नाराजगी के बाद भी हर्ष फायरिंग के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है | ताजा मामला भमोरा थाना क्षेत्र का है जहां एक बुजुर्ग किसान ट्रेक्टर खरीदने की खुशी में मिठाई बांट रहा था इसी दौरान अचानक आये एक युवक ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी , फायरिंग के दौरान  घटना स्थल पर खड़े बुजुर्ग के पेट में गोली जा लगी और मौके पर मौत हो गई | घटना के तुरंत बाद आरोपी फरार  हो गया | मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | पुलिस अब मामले में लोगों से पूछताछ कर आरोपी की गिरफ्तारी की तलाश में जुट गई है | घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ , बताया जाता है कि खेतल का बड़ा बेटा रंजीत हिमाचल में नौकरी करता है उसके बाद परिवार द्वारा घटना के संबंध में तहरीर दी जाएगी |
पुलिस के मुताबिक भमोरा थाना क्षेत्र के घिलौरा निवासी रामस्वरूप  ने शुक्रवार को नया ट्रेक्टर ख़रीदा था | रामस्वरूप ने इस खुशी में कई लोगों को मिठाई खाने का निमंत्रण दिया था | निमंत्रण पाकर खेतल 
(65 ) रामस्वरूप के घर मिठाई खाने पहुंचा था | रामस्वरूप के घर बंट ही रही थी तभी सोनू नाम का युवक शराब के नशे में पहुंचा और फायरिंग करने लगा | लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना और फायरिंग करने लगा | फायरिंग के दौरान खड़े खेतल के पेट में गोली जा लगी और मौके पर खेतल की मौत हो गई |
एसपी ग्रामीण राजकुमार ने बताया कि भमोरा थाना क्षेत्र के घिलौरा गांव में रामस्वरूप ने एक ट्रेक्टर ख़रीदा था  वह आमंत्रित लोगों को मिठाई बाँट रह थे इसी, वही सोनू नाम का गांव का एक युवक शराब के नशे में आया और उसने खुशी के दौरान एक फायर किया ,जिससे खेतल नाम के व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई है | इस संबंध में पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है | पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा लिखने की कार्रवाई की जा रही है | पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है |

Leave a Comment