News Vox India

सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, खबर से मृतिका के घर में मचा कोहराम

फतेहगंज पश्चिमी। सोमवार को नेशनल हाइवे पर राधा कृष्ण मंदिर चौराहे पर बरेली की ओर से आ रहे तेज रफ्तार कैन्टर ने आगे जा रही बाइक को रौंद दिया। जिससे बाइक पर बैठी अरबी की शिक्षिका की कैन्टर के पहिये के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गयी।जबकि बाइक चला रहे उसके पिता चोटिल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतका के शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। साथ ही कैन्टर को कब्जे में लेकर थाना पर खड़ा कर लिया है।जबकि उसका चालक फरार हो गया।

रामपुर की कोतवाली मिलक के गांब पिपलिया जट निवासी 21 बर्षीय मोवीन जहाँ बरेली के थाना सीबी गंज के गांब तिलियापुर के मदरसे में अरबी की शिक्षिका थी।रोज की तरह वह अपने अपने पिता लतीफ अहमद के साथ बाइक के द्वारा मदरसे से घर लौट रही थी। दोपहर के बाद करीब तीन बजे जब वह स्थानीय कस्बा के नेशनल हाइवे पर मौजूद राधाकृष्ण मंदिर चौराहे पर पहुंची कि पीछे बरेली की ओर से अनियंत्रित गति से आ रहे कैन्टर UP72 AT 8584 बाइक को रौंद दिया।

जिससे बाइक पर बैठी मोवीन अचानक कैन्टर के टायर के नीचे गिर गयी। टायर उनके सिर के ऊपर से उतर गया। मोवीन की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बाइक चला रहे उनके पिता लतीफ अहमद झटके के साथ   रोड के किनारे गिरने से चोटिल हो गए। उनका इस तरह से बचने को लोग कोई चमत्कार मान रहे है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षिका के शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। साथ ही पुलिस ने कैन्टर को कब्जे में लेकर थाना पर खड़ा कर दिया है।हालांकि हादसा को अंजाम देने वाला चालक फरार हो गया।

Leave a Comment