बरेली | सीबीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले घायल वन दरोगा की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई | बताया जाता है कि वन दरोगा शेर सिंह बीते शुक्रवार को ड्यूटी की बात कहकर अपने घर से गए थे। लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे , बाद में परिवार के लोगों ने शेर सिंह की गुमशुदगी की खबर सीबीगंज थाने में दी थी | इसी बीच ग्रामीणों को शेर सिंह घायल अवस्था में ग्रामीणों को पड़े मिले थे | ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से बरेली के जिला अस्पताल में घायल अवस्था में भर्ती कराया था | रविवार को वन दरोगा शेर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई थी |
एसएसपी मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार थाना सीबीगंज के अंतर्गत आने वाले गांव विधौलिया के रहने वाले विजय सिंह पुत्र शेर सिंह ने अपने पिता शेर सिंह पुत्र श्री मिढईलाल रेंज वन विभाग में वन दरोगा के सम्बन्ध में थाना सीबीगंज पर 3 दिसंबर को गुमशुदगी की सूचना दी थी | इस सम्बन्ध में पुलिस ने 5 दिसंबर को गुमशुदगी भी दर्ज की थी | हालाँकि पुलिस की जाँच में इस बात की पुष्टि हुई है कि 3 दिसंबर को मृतक को शाम 7 बजे के आसपास संखा पुल पर मेन फोरलेन हाईवे पर घायल अवस्था में राहगीरों के द्वारा 108 को फोन करने पर उपचार के लिए एम्बुलेन्स द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था । बाद में उपचार के दौरान शेर सिंह की 5 दिसंबर को जिला अस्पताल में मौत हो गई । पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करायी गई है मौत का कारण “कोमा ड्यू टू एंटी मार्टम हेड इंजरी आई है”। मृतक के बेटे के द्वारा अपने लिखित प्रार्थना पत्र में बताया गया कि किसी अज्ञात वाहन के द्वारा एक्सीडेंट से उनके पिता की मृत्यु हो गई है। जिसमें नियमानुसार कार्रवाई कराई जा रही है।