News Vox India

स्मैक तस्कर के घर पहुंची पुलिस , घर पर लटके मिले ताले

राजकुमार 

फतेहगंज पश्चिमी।। थाना क्षेत्र में सोमवार को दोपहर से पहले थाना बारादरी पुलिस के साथ आयी पीडब्ल्यूडी   की टीम ने बांछित चल रहे मालिक कुरैशी और उसकी पत्नी हफीजन के घर की नापतौल करके उसका मुल्यांकन किया।वही दोपहर के बाद थाना बहेड़ी पुलिस ने बांछित चल रहे स्मैक तस्करो के घर दबिश दी।लेकिन घरों और दुकानों पर ताला लटके होने के कारण दोनो थाना पुलिस को मायूस होकर खाली हाथ लौटना पड़ा।
कस्बा के मोहल्ला सराय निवासी हफीजन और उसका पति मलिक कुरैशी काफी समय से स्मैक के मामले में थाना बारादरी से बांछित चल रहे है।इसके अलावा थाना बहेड़ी से भी स्मैक तस्कर बांछित चल रहे है।पुलिस के द्वारा काफी मशक्कत करने के बावजूद गिरफ्तारी नही होने पर थाना बारादरी पुलिस इन पर बड़ी कार्यवाही करने की तैयारी कर रही है।जिसके चलते दरोगा सुनील राठी के साथ पीडब्ल्यूडी की टीम ने दोपहर से पहले कस्बा पहुँचकर दोनो तस्करो के घर की नापतौल करके मूल्यांकन किया। दोपहर के बाद बहेड़ी पुलिस टीम ने भी कस्बा और गाँब कुरतरा में बांछित चल रहे करीब आधा दर्जन स्मैक तस्करो के घर दबिश दी।लेकिन तस्करो के घर मे ताला लटका होने  के कारण दोनो थानो की पुलिस टीम को मायूस होकर खाली हाथ लौटना पड़ा।

Leave a Comment