नई दिल्ली: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत की तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश होने के चलते पत्नी सहित मौत हो गई | जब यह हादसा हुआ उस समय विमान में 14 लोग सवार थे | हालाँकि घटना की पीछे की वजह क्या है अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है | बताया जाता है कि हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत अपनी समेत सेना के सीनियर अधिकारियों के साथ सवार थे। हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे जिसमें 4 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं| घटना के सम्बन्ध में एयरफोर्स ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, साथ ही घटना होने की पुष्टि भी की है | घटना के बाद से राजधानी में हलचल हो गई है | वही दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की आपात बैठक बुलाने की खबर है |
सीएम योगी ने घटना पर जताया दुख
सीएम योगी ने घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि सैन्य अधिकारियों व कर्मियों का आज हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन अत्यंत दुःखद है।असमय दिवंगत हुए माँ भारती के कर्मनिष्ठ सपूत राष्ट्र की स्मृतियों में सदैव जीवित रहेंगे।
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को परमधाम में स्थान दें।
वही तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में CDS जनरल श्री बिपिन रावत जी व उनकी धर्मपत्नी का निधन अत्यंत दुःखद है।एक उत्कृष्ट सैन्य अधिकारी के रूप में श्री रावत जी सदैव याद किए जाएंगे।उनका असामयिक निधन राष्ट्र की अपूरणीय क्षति है।प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परमधाम में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
ॐ शांति!
बिपिन रावत का निधन उत्तराखंड के लिए एक अपूरणीय क्षति
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने घटना के सम्बन्ध में अपने ट्वीट में लिखा है कि जनरल बिपिन रावत जी एक निष्ठावान और राष्ट्र के लिए सदैव समर्पित रहने वाले सैन्य अधिकारी थे। देश के पहले Chief of Defence Staff के रूप में उन्होंने अभूतपूर्व कार्य किए। उनका आकस्मिक निधन भारत और विशेष रूप से उत्तराखंड के लिए एक अपूरणीय क्षति है।