News Vox India

सीएम योगी शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के शोक संतप्त परिवार से मिलने पहुंचे

  

आगरा | सीएम योगी आदित्यनाथ  शुक्रवार को शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के घर पहुंचे |  इस दौरान सीएम योगी ने शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के  शोक संतप्त  परिवार को सांत्वना दी | सीएम योगी ने सबसे पहले शहीद पृथ्वी सिंह चौहान  के चित्र पर माल्यापर्ण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किये | इसके बाद सीएम ने  मीडिया को शहीद परिवार को सरकार द्वारा दी जी रही मदद की जानकारी दी | सीएम योगी ने बताया कि  वह बिंग कमांडर शहीद पृथ्वी सिंह चौहान के परिजनों से मिले है | यही उनका पैतृक घर है | वह विंग  कमांडर के पूजनीय  पिता , और बहनों के साथ परिवार के अन्य लोग यहां है |

Advertisement

पृथ्वी सिंह चौहान 8 दिसंबर को सीडीएस बिपिन रावत के साथ में उसी हेलीकॉप्टर में थे जो तमिलनाडु के  कुन्नूर में क्रैश हुआ था | वह परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त करने के लिए आये है | देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर हादसे में अन्य सैन्य अधिकारियों के हादसे में शिकार होने से पूरा देश आहत है , और उन सभी परिवारजनों के साथ हर भारतीय अपनी संवेदनाओं के साथ खड़ा है | उन्होंने कहा कि वह सीडीएस रावत जी और उनकी पत्नी मधुलिका को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद दिल्ली से वह सीधे यहां आये है | यहां पर उन्होंने शहीद के माता पिता से बातचीत की है | राज्य सरकार शहीद परिवार के साथ खड़ी है |

हम लोगों ने राज्य की ओर से एक व्यवस्था  बनाई है जिसके तहत कोई भी शहीद का  परिवार हो,  उस  परिवार को 50 लाख रूपए  की आर्थिक मदद , शहीद के परिवार में से  एक को सरकारी नौकरी ,  एक संस्था का नाम शहीद के नाम रखने की व्यवस्था है  । यह सभी सुविधाएं शहीद के परिवार को दी जाएगी |  संभवता कल विंग कमांडर पृथ्वी सिंह का  पार्थिव शरीर सुबह यहां पहुंचेगा और यहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा | सीएम योगी ने कहा कि वह शहीद के परिवार को आश्वत करते है कि आगरा का  प्रशासन , स्थानीय  जनप्रतिनिधि शहीद के परिवार के साथ खड़े है | वह दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते है वही वह कैप्टन वरुण के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना करते है | 
 

Leave a Comment