News Vox India

सीएम योगी ने शाहजहांपुर में गिनाए सरकार के काम, जानिए पूरी खबर

कमलेश शर्मा

शाहजहांपुर । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जलालाबाद के साथ शहर के खिरनी बाग में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्वक त्योहार नहीं होते थे ,दंगा होता था और कर्फ्यू लगता था परंतु भारत भाजपा की सरकार में त्योहार  शांतिपूर्वक मनाया जाते हैं।

उन्होंने कहा कि होली दीपावली कांवर यात्रा के दौरान अब कोई कर्फ्यू नहीं लगेगा क्योंकि सरकार का पहले दिन से ही यह संकल्प था कि अपराध और अपराधियों के बारे में कोई समझौता नहीं होगा। प्रदेश में अपराधियों की अट्ठारह सौ करोड़ रुपए की संपत्ति सरकार ने जबकि कई अवैध संपत्तियों के बुलडोजर भी चलवाये।

योगी ने यह भी  कहा कि जनता के हौसले तथा आस्था की बदौलत ही यहां कोरोना पस्त पड़ गया है परंतु मास्क लगाना अभी भी जरूरी है।इससे पूर्व शहर की आवास विकास कॉलोनी में जनपद के प्रथम हिंदू सांसद निर्भय चंद्र सेठ उर्फ जापान बाबू के पिता बिशन चंद सेठ की  प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री ने किया ,इस दौरान निर्भय चंद्र सेठ के आवास पर भी गए। बिशन चंद सेट जिले के पहले हिंदू नेता और सांसद थे।

योगी ने शाहजहांपुर जिले में 500 करोड रुपए की 232 परियोजनाओं का लोकार्पण बटन दबाकर किया है।वही जलालाबाद में मुख्यमंत्री योगी की सभा से पूर्व आशा कार्यकत्रियों द्वारा ज्ञापन देने की भनक लगते ही दर्जनों आशा कार्यकत्रियों को पुलिस ने जलालाबाद से उठाकर शहर के रोजा थाने भेज दिया इस दौरान एक महिला आशा कार्यकत्री को उनसे अभद्रता करने के बाद पुलिसकर्मियों ने उसकी जमकर पिटाई भी की है।

Leave a Comment