News Vox India

सीएम योगी ने बदायूं को दी करोड़ो रूपये की परियोजनाओं की सौगात, सपा के साथ विपक्षियों पर साधा निशाना

पंकज गुप्ता

बदायूं ।  सहसवान के प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय के मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1328 करोड़ की 359 परियोजनाओं का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिलान्यास और लोकार्पण किया।कार्यक्रम स्थल के मंच पर पहुंचते ही भाजपा पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री के जनसभा स्थल पर पहुचते ही पूरा पंंडाल भारत माता की जय और योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा।

Advertisement

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि पहले up की कानून व्यवस्था बदहाल थी, हर तीसरे दिन दंगे होते थे, बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, व्यापारियों की पूंजी सुरक्षित नही थी। हमारी सरकार में हर त्योहार सुरक्षित माहौल में सम्पन्न हुआ। पिछली सरकार में त्योहारों में तुष्टिकरण के आधार पर कार्य होते थे ।

 उन्होंने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले केंद्र सरकार के सर्वे में up सबसे पीछे होता था, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद विकास और लोक कल्याण के कार्यों के सर्वे में up पहले या दूसरे नम्बर पर आता है ।

सीएम ने पूर्व की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा की सरकार में आते ही दंगो की शुरुआत हुई। सपा सरकार ने राम जन्मभूमि पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमे वापिस लेने का काम किया जबकि हमारी सरकार ने आतंकियों और अपराधियों को उनके वास्तव वाले उचित स्थान पर पहुँचाया । 

सीएम योगी ने यह भी कहा कि पिछली सरकार में नौकरी निकलती थी तो एक परिवार का पूरा खानदान बसूली को निकल पड़ता था, हमारी सरकार ने 4.5  लाख नौजवानों को नियुक्ति दी वो भी बिना किसी भ्र्ष्टाचार के ,सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि 1800 करोड़ की माफियाओं की संपत्ति जब्त की और इतनी ही सम्पत्ति को बुलडोजर से ध्वस्त किया ।

सीएम योगी ने यह भी कहा कि पिछली सरकारें गोकशी और अवैध बूचड़खाने चलवाती थीं और हमारी सरकार ने गोकशी और अवैध बूचड़खाने बंद कराए। हमारी सरकार ने गोकशी बंद कराकर गोसेवा का कार्य शुरू किया । हमारी सरकार ने कोरोना काल मे बेहतर कार्य किया। प्रदेश में आज कोरोना खात्मे की कगार पर है। कोरोना काल मे विपक्ष सेल्फ क्वारन्टीन था ।

Leave a Comment