सीएम योगी कल शाहजहांपुर में , देंगे करोड़ों रूपए की सौगात

SHARE:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शाहजहांपुर दौरा। 9 नवंबर को शाहजहांपुर आयेंगे यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ। योगी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिले तीन  कैविटेन मंत्रियों ने डेरा डाला है लगातार अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे है। मुख्य मंत्री कल  जिले में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे । मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा प्रशासनिक अमला। योगी आदित्यनाथ 101 योजनाओं का करेंगे लोकार्पण। तहसील जलालाबाद और तहसील सदर में करेंगे बड़ी जनसभाएं। सूत्रो की माने तो जलालाबाद से ब्राह्मणों को साधने के लिए परशुराम जन्मस्थली को पर्यटन स्थल भी घोषित कर सकते हैं , बता दें जलालाबाद में परशुराम की जन्मस्थली है जिसको पर्यटन स्थल घोषित करने के लिए कई सालों से प्रदेश के ब्राह्मण  मांग कर रहे हैं। 

cradmin
Author: cradmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!